नडाल ने फिर रचा इतिहास
२५ अप्रैल २०११स्पेन के टॉप सीड खिलाड़ी नडाल की क्ले कोर्ट पर ये लगातार चौंतीसवी जीत है. डेविड फेरर से उनकी भिड़ंत पिछले हफ्ते ही मोंटे कार्लो ट्रॉफी के लिए हुई थी. फेरर को हरा कर उन्होंने सातवीं बार मोंटे कार्लो ट्रॉफी पर कब्जा किया. जीत का जश्न मनाते नडाल ने कहा, "मुझे यह जगह अपने घर की तरह लगती है. यह बहुत खास टूर्नामेंट था. मैं इन मुकाबलों को देखते हुए बड़ा हुआ हूं. यह एक ऐतिहासिक टूर्नामेंट है जिसकी महान परंपराएं हैं और महान खिलाड़ी इससे जुड़े रहे हैं. छठी बार यहां जीतना एक सपने से भी बहुत ज्यादा कुछ है."
फेरर को हराने में नडाल को 1 घंटा 49 मिनट का समय लगा. दोनों के बीच हुए अब तक 17 मुकाबलों में 13 बार नडाल को जीत हासिल हुई है. हार के बाद फेरर ने कहा, "हार हमेशा उदास करने वाली होती है लेकिन कुल मिलाकर यह सप्ताह बहुत अच्छा रहा है." फेरर को तीन बार नडाल ने बार्सिलोना ओपन के फाइनल में शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही वह क्ले कोर्ट के सर्वकालिक बेहतर खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. सबसे ऊपर गिलेरमो विलास हैं जिन्होंने कुल 45 फाइनल मुकाबले जीते हैं जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद थोमस मुस्टर हैं जिनके खाते में कुल 40 खिताब हैं.
इस जीत ने नडाल के क्ले कोर्ट पर फाइनल में मुकाबलों में जीत के आंकड़े को भी बेहतर कर लिया है. क्ले कोर्ट पर अब तक 31 जीत और 2 हार ने यह साबित कर दिया है कि उन्हें बजरी का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता. क्ले कोर्ट पर जिन दो फाइनल मुकाबलों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा उनमें से एक 2007 में हैम्बर्ग में मिली थी जबकि दूसरी दो साल पहले मैड्रिड में.
नडाल अब कुछ दिन आराम करेंगे. इसके बाद अगले रविवार से मैड्रिड ओपन शुरू हो रहा है. उन्हें यहां अपना खिताब बचाए रखने के लिए जंग लड़नी है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः उभ