1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेपाली माओवादियों से नक्सलियों को प्रशिक्षण!

१३ नवम्बर २०१०

नेपाल की सरकार उन आरोपों की जांच कर रही है जिनके मुताबिक नेपाल के माओवादी भारत में नक्सलियों को हथियार और ट्रेनिंग दे रहे हैं. भारत सरकार ने मामले को लेकर चिंता जताई है.

https://p.dw.com/p/Q7gH
तस्वीर: AP

नेपाल की विदेश मंत्री सुजाता कोइराला ने कहा है कि नेपाल सरकार भारत के दावों को परख रही है. नेपाल की सरकार नहीं चाहती कि उनके देश से विदेशों से विद्रोहियों का प्रशिक्षण हो. अगर भारत के दावे सही साबित हुए तो यब नेपाली सरकार की नीतियों के खिलाफ होगा.

विदेश मंत्री ने पिछले हफ्ते इस सिलसिले में भारतीय उच्चायुक्त राकेश सूद का संदेश मिलने की बात कही. सूद ने इसमें नक्सलियों को माओवादियों द्वारा ट्रेनिंग मिलने की बात लिखी थी. सूद ने सितंबर को नेपाल के गृह सचिव और विदेश सचिव को संदेश भेजे थे.

इससे पहले माओवादी नेता प्रचंड ने उन दावों को खारिज किया था जिसमें कहा गया कि नेपाल के माओवादी भारतीय नक्सलियों को हथियार दे रहे हैं और उनकी ट्रेनिंग कर रहे हैं. नेपाल के यूनिफाइड कम्यूनिस्ट पार्टी नेपाल-माओवादी ने गुरुवार को कहा था कि इन दावों से नेपाल को एक और अफगानिस्तान या इराक बनाने की कोशिश की जा रही है.

पिछले हफ्ते अखबार द काठमांडू पोस्ट में एक खबर प्रकाशित की गई जिसके मुताबिक भारत से 200 नक्सलियों ने नेपाली माओवादियों द्वारा प्रसारित ट्रेनिंग कैंपों में हिस्सा लिया था. यह कैंप नेपाल के तराई इलाके के अलग अलग जिलों में हुए थे.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी