पवार ने कहा, प्याज और रुलाएगा
२१ दिसम्बर २०१०भारत सरकार ने कहा है कि कम से कम अगले तीन हफ्ते तक प्याज के दाम कम नहीं होंगे. हालांकि उसके बाद हालात सुधर सकते हैं. कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा, "प्याज के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध से स्थिति सुधरेगी."
सरकार ने सोमवार को प्याज के निर्यात पर 15 जनवरी तक रोक लगाने का फैसला किया. इसकी वजह प्याज की बेतहाशा बढ़ती कीमतें हैं. दिल्ली में प्याज 70 रुपये किलो तक बिक रहा है. वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि जब तक कीमतें कम नहीं हो जातीं, निर्यात पर रोक जारी रहेगी.
1998 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद से ही प्याज की कीमतें एक संवेदनशील राजनीतिक मुद्दा रही हैं. तब दिल्ली की बीजेपी सरकार को प्याज की महंगाई की वजह से ही कुर्सी से हाथ धोना पड़ा. उसके बाद अब तक बीजेपी सत्ता में वापस नहीं आ पाई है.
फिलहाल दिल्ली की कांग्रेस सरकार किसी तरह का खतरा उठाने के मूड में नहीं है. उसने कई जगहों पर प्याज को कम कीमत पर खुद ही बेचने का फैसला किया है. सरकार मानती हैं कि पश्चिम और दक्षिण भारत में बेमौसमी बरसात हुई और फिर बेचने वालों ने प्याज को बाजार में आने से रोक लिया, जो कीमतें बढ़ने की वजह बना.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार