1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पश्चिम बंगाल में सिर्फ एक एनआरआई वोट

१६ अप्रैल २०११

भारतीय चुनाव आयोग ने विदेशों में रह रहे भारतीयों को विधानसभा चुनावों में वोट डालने की सुविधा दी है. बस वोटिंग लिस्ट में नाम दर्ज कराना होगा. लेकिन पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक प्रवासी भारतीय वोट डालेगा.

https://p.dw.com/p/10udW
तस्वीर: DW

ओमान में रहने वाले भारतीय मूल के सुजीत दत्ता ने वोटिंग लिस्ट में नाम दर्ज करा लिया है. सह मुख्य चुनाव अधिकारी एनके सहाना ने बताया कि अगले हफ्ते से शुरू हो रहे विधानसभा चुनावों में वोट डालने वाले वह एकमात्र प्रवासी भारतीय होंगे.

Indien West Bengal Lalgarh
तस्वीर: Prabhakar Mani Tewari

बेहाला के रहने वाले 47 साल के दत्ता बेहाला पश्चिम सीट पर अपना वोट डाल सकते हैं. यहां से विधानसभा में विपक्ष के नेता पार्था चटोप्पाध्याय चुनाव लड़ रहे हैं. बेहाला में वोटिंग 27 अप्रैल को होगी.

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया "मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से 18 फरवरी को सूचना जारी की गई थी. दत्ता ने मार्च के तीसरे हफ्ते में बेहाला पश्चिम सीट पर वोटिंग लिस्ट में एक प्रवासी भारतीय के तौर पर नाम दर्ज करने के लिए अर्जी दी."

अधिकारी के मुताबिक आवेदन के बाद वोटिंग लिस्ट में नाम दर्ज कराने में कम से कम एक हफ्ते का वक्त लगता है और ऐसा चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख से पहले किया जाना चाहिए.

पश्चिम बंगाल में चुनाव छह दौर में होने हैं लेकिन अब इतना वक्त नहीं रह गया है कि कोई और अपना नाम वोटिंग लिस्ट में जुड़वा सके. लिहाजा, सुजीत दत्ता वोट डालने वाले एकमात्र प्रवासी भारतीय होंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी