पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर प्रतिबंध लगा दोः इयान बॉथम
२१ सितम्बर २०१०यह पूछ जाने पर कि क्या पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए, बॉथम ने सीधे जवाब दिया "हां, आरोपों को दबाया जाता रहा है लेकिन अब अति हो चुकी है. लोग पैसा देकर मैच देखने आते हैं और यहां हो यह रहा है कि जान बूझ कर नो बॉल फेंकी जा रही है और कैच छोड़े जा रहे हैं आखिर लोग हमारे बारे में क्या सोचते होंगे"
पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर लगे आरोपों ने दुनिया भर में क्रिकेट से जुडे़ लोगों की नाक नीची की है. इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच पर भी सवाल उठ रहे हैं जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज की. आईसीसी की एक कमेटी इस बात की जांच कर रही है कि क्या जान बूझ कर मैच में रन रेट धीमा रखा गया. मैच फिक्सिंग के आरोपों ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच भी कड़वाहट भर दी है.
इंग्लैंड के खिलाड़ी पीसीबी के अध्यक्ष एजाज बट्ट के उस बयान से बेहद खफा हैं जिसमें उन्होंने ब्रिटेन के खिलाड़ियों पर उंगली उठाई थी. एजाज ने दावा किया था कि उन्हें इसकी जानकारी कुछ सट्टेबाजों से मिली. बॉथम ने सीधे सीधे एजाज बट्ट से पूछा है "सट्टेबाज क्या कर रहे हैं, उन्हें इसकी जानकारी कैसे मिल रही है. शायद वह हमें कुछ बता सकते हैं. अब बहुत हो चुका मैच फिक्सिंग के मामले बहुत आगे बढ़ गए हैं उन्हें रोका जाना चाहिए. इस बीमारी को जड़ से उखाड फेंकने की जरूरत है."
बॉथम ने कहा कि इस बारे में आईसीसी को कदम उठाना चाहिए. खिलाड़ियों से जानकारी मिलने की कोई उम्मीद नहीं है, ना ही उन्हें माफी देकर सही रास्ते पर लाया जा सकता है. बाथम का मानना है कि आईसीसी ने अब तक कुछ खास नहीं किया है और उसके जागने का समय आ गया है.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ए कुमार