1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिक्सिंग की कोई जगह नहीं: बट

९ सितम्बर २०१०

तीन खिलाड़ियों के मैच फिक्सिंग में फंसे होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट प्रमुख एजाज बट ने कहा है कि खेल में फिक्सिंग की कोई जगह नहीं हो सकती है. हालांकि उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों पर पुलिस ने अब तक कोई आरोप नहीं लगाया है.

https://p.dw.com/p/P7c6
तस्वीर: AP

भारी विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख लाहौर पहुंचे. वहां जमा भीड़ बट के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी और उनसे इस्तीफे की मांग कर रही थी. मीडिया का जमावड़ा भी मौजूद था.

बट ने कहा, "मामले की जांच चल रही है और पुलिस ने अभी तक किसी खिलाड़ी के खिलाफ आरोप नहीं लगाए हैं." बट का कहना है कि टीम मैनेजर यावर हमीद ने उन्हें मामले के बारे में विस्तार से बताया है.

बट ने इस बात का खुलासा किया कि खिलाड़ियो से नौ घंटे तक पूछताछ की गई. उन्होंने कहा, "पिछले शुक्रवार को पुलिस ने हमारे खिलाड़ियों से नौ घंटे तक पूछताछ की. लेकिन उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं."

पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट कप्तान सलमान बट सहित तीन खिलाड़ियों पर पैसे लेकर इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में खराब प्रदर्शन का आरोप है. ब्रिटेन के एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन से इस बात का खुलासा किया है. सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को टीम से निकाल दिया गया है और आईसीसी ने तीनों को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया है.

उन्होंने मैच फिक्सिंग से जुड़े पुराने मामलों पर बातचीत से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "मैं पीछे नहीं जाना चाहता हूं. इस जांच को पूरा होने दीजिए. हम इन आरोपों को लेकर बेहद चिंतित हैं. हमारे लिए खेलों में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है."

बट का कहना है कि वे मामले को लेकर बेहद संजीदा हैं और अगर कोई खिलाड़ी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें