पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजर यावर सईद का इस्तीफा
२८ सितम्बर २०१०पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि यावर सईद ने बोर्ड के अध्यक्ष से पूछा कि क्या उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त किया जा सकता है. पीसीबी के मीडिया मैनेजर नदीम सरवर ने कहा, "यावर सईद ने सोमवार को एजाज बट से मुलाकात की, जिन्होंने उनकी मांग मान ली. बोर्ड जल्द ही नए मैनेजर का एलान करेगा."
यावर सईद पर आरोप लगे हैं कि लगातार हार झेल रही पाकिस्तान टीम पर जब मैच फिक्सिंग का साया पड़ा, तो वे इस मामले को सही ढंग से नहीं निपटा पाए. इस बारे में पूछे जाने पर खुद सईद ने कहा, "मैं इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. लेकिन मैं काफी समय से यह फैसला लेना चाह रहा था."
पिछले महीने लॉर्ड्स में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान सलमान बट और दो तेज गेंदबाजों मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर पर जान बूझ कर नो बॉल डालने के आरोप लगे. ब्रिटेन के एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन से दावा किया कि फिक्सिंग करके नो बॉल डाले गए. आईसीसी ने इन तीनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया है.
आईसीसी ने इसके अलावा पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच की भी जांच शुरू करा दी है. हालांकि यह मैच पाकिस्तान जीत गया.
यावर सईद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अहम सदस्य समझे जाते हैं. 75 साल के सईद 1970 के दशक से कई मौकों पर टीम के साथ रहे हैं और इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम की जांच करने वाली समिति के हिस्सा भी थे. पाकिस्तान बोर्ड ने तब सात खिलाड़ियों पर या तो जुर्माना लगाया या पाबंदी. लेकिन कुछ ही महीने बाद छह खिलाड़ियों की सजा खत्म कर दी गई.
पाकिस्तान को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. ये मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होंगे.
रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल
संपादनः एन रंजन