पाकिस्तान दिवस का तोहफाः अफरीदी
२३ मार्च २०११क्वार्टर फाइनल में 10 विकेट की जीत हासिल करने वाले पाकिस्तानी टीम के कप्तान ने कहा, "भला इससे अच्छा तोहफा हम पाकिस्तान के लोगों को क्या दे सकते थे. हमने हर मैच के लिए अपना प्लान बनाया है और उस पर ही अमल करने की कोशिश करते आए हैं. मोहम्मद हफीज और कामरान अकमल ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है और उन्हें बैटिंग करते देखना अच्छा लगा."
वेस्ट इंडीज की जीत में खुद अफरीदी का भी बड़ा योगदान रहा. उन्होंने चार विकेट लिए. इस वर्ल्ड कप में वह अब भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. उनका कहना है, "मैंने बस अपनी लाइन और लेंथ बनाए रखने की कोशिश की. अगर आपकी लेंथ सही बनती है तो स्पिन गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छा मौका था."
पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को हरा कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस वर्ल्ड कप में आखिरी चार में जगह बनाने वाली वह पहली टीम है. दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गुरुवार को अहमदाबाद में खेला जाना है. इसमें जीत हासिल करने वाली टीम को सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ना होगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः वी कुमार