1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में बड़ा ड्रोन हमला, सरकार उबली

१८ मार्च २०११

अमेरिकी सेना के अब तक के सबसे बड़े ड्रोन हमलों में से एक में पाकिस्तान के कबायली इलाके में 41 लोगों की मौत हो गई है. इस हमले की पाकिस्तान ने कड़ी निंदा की है और अमेरिका से माफी और सफाई मांगी है.

https://p.dw.com/p/10boY
तस्वीर: AP

यह हमला गुरुवार को उत्तरी वजीरिस्तान के दत्ता खेल कस्बे में एक आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप में हुआ. लेकिन मरने वालों में नागरिक और पुलिसकर्मी शामिल हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तहमीना जांजुआ ने शुक्रवार को कहा, "पाकिस्तान सरकार इस हमले की कड़ी निंदा करती है. विदेश सचिव सलमान बशीर ने पाकिस्तान सरकार के नजरिए से अमेरिकी राजदूत कैमरन मुंटर को अवगत करा दिया है और सफाई व माफी की मांग की है."

Yusuf Raza Gilani Premierminister Pakistan
तस्वीर: AP

जांजुआ ने कहा कि अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत हुसैन हक्कानी को भी कहा गया है कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय में विरोध दर्ज कराएं.

सबसे बड़ा हमला

पिछले एक हफ्ते के भीतर यह नौवां ड्रोन हमला था और अगस्त 2008 के बाद से सबसे बड़ा भी. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने भी इस हमले को अव्यवहारिक बताते हुए इसकी आलोचना की. उनके कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि इस तरह के हमले कट्टरपंथी ताकतों को ही मजबूत करेंगे."

पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल अशफाक कयानी और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के गवर्नर सैयद मसूद कौसर ने भी हमले की आलोचना की है. कयानी ने इस हमले को नाजायज बताते हुए कहा, "यह बहुत दुख की बात है कि शांतिपूर्ण नागरिकों को लापरवाही से निशाना बनाया गया. यह इंसानी जिंदगी का अपमान है." उन्होंने कहा कि सेना इस हमले की निंदा दर्ज कराएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें