1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में हत्फ-7 का सफल परीक्षण

१० फ़रवरी २०११

पाकिस्तान ने गुरुवार को परमाणु क्षमता वाली मिसाइल हत्फ 7 का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल 600 किलोमीटर तक मार कर सकती हैं.

https://p.dw.com/p/10Ewh
तस्वीर: AP

हत्फ-7 मिसाइल को 16वीं शताब्दी के मुगल बादशाह बाबर के नाम के भी जाना जाता है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने बताया कि गोपनीय स्थान से मिसाइल प्रक्षेपित किया गया. उन्होंने कहा, "पारंपरिक और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बाबर गोपनीय रह कर भी काम कर सकती है. यह बहुत ही कम ऊंचाइयों पर जमीन के बिल्कुल करीब उड़ सकती है. इसे आसानी से चलाया जा सकता है और इसका निशाना पक्का है. इसमें राडार को चकमा देने की भी क्षमता है."

जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल खालिद शमीम विन ने परीक्षणों को देखने के बाद कहा कि इससे पाकिस्तान को अपनी रणनीतिक प्रतिरोध क्षमता बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. दिसंबर में पाकिस्तान ने हत्फ-5 का परीक्षण किया जो 1,300 किलोमीटर तक मार सकती है.

पाकिस्तान और भारत एक दूसरे के मिसाइल परीक्षणों को बहुत करीब से नजर रखते हैं. भारत ने छोटी दूरी तय करने वाले पृथ्वी-2 को दिसंबर में टेस्ट किया था. पिछले साल नवंबर में भारत ने अग्नि-1 का परीक्षण किया था. अग्नि-1 सात सौ किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है. साथ ही यह एक टन वजन ले जाने में सक्षम है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें