पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की सोच रहे हैं वेस्टरवेले
१९ सितम्बर २०१०समलैंगिक विदेश मंत्री वेस्टरवेले अपने जीवनसाथी मिषाएल म्रोन्त्ज के साथ मायोरका में दो हफ्ते की छुट्टी बिताकर स्वदेश वापस लौटे हैं. अभी उन्होंने बॉन में एक सादे समारोह में म्रोन्त्ज से शादी की है. लेकिन व्यक्तिगत जीवन में सुख के बावजूद राजनीति में उनकी साख गिरती जा रही है. एक साक्षात्कार में पहली बार उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मायोरका में छुट्टी बिताने के दौरान उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बारे में सोचविचार किया है.
टैबलॉएड अखबार बिल्ड के साथ साक्षात्कार में यह बात कही गई है. बिल्ड के अनुसार वेस्टरवेले चाहते हैं कि क्रिसमस तक पार्टी की ओर से स्पष्ट संकेत मिले कि वह उनके पीछे खड़ी रहेगी. पिछले समय में उन्हें पार्टी के अंदर समर्थन के अभाव का अहसास होने लगा है. इस सिलसिले में वह पार्टी के लोकप्रिय महासचिव क्रिस्टियान लिंडनर की भी आलोचना कर रहे हैं. पार्टी के एक अज्ञात सूत्र का हवाला देते हुए अखबार का कहना है कि क्रिस्टियान लिंडनर अध्यक्ष का समर्थन करने के बदले खामोश हैं और इंतजार कर रहे हैं कि वेस्टरवेले के जाने के बाद उन्हें खुद अध्यक्ष बनने का मौका मिले.
वैसे वेस्टरवेले को पार्टी के वरिष्ठ नेता व उपाध्यक्ष और वाणिज्य मंत्री राइनर ब्रुएडरले का समर्थन मिल रहा है. ब्रुएडरले ने कहा है कि पार्टी की समस्याओं के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना सरासर गलत है. सारी टीम को अब एकजुट होना पड़ेगा. मैं अध्यक्ष के साथ हूं. वैसे कहा जा रहा है कि ब्रुएडरले की नजर भी पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी पर है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: वी कुमार