पुतिन ने चलाई फॉर्मूला वन रेसिंग कार
८ नवम्बर २०१०रविवार को व्लादीमीर पुतिन ने फॉर्मूला वन कार पर हाथ आजमाए. 58 साल के रूसी प्रधानमंत्री ने 240 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पीले रंग की रेनॉ को खूब दौड़ाया. उन्होंने रूस के उत्तर पश्चिम में लेनिनग्राद के एक खास ट्रैक पर ड्राइविंग की.
कार में बैठने से पहले पुतिन ने हेलमेट पहनी जिस पर रूस का दो बाज वाला निशान बना था. इस पर रूस का नाम भी गुदा था. कार में पुतिन पूरी तैयारी के साथ गए. उन्होंने वैसे ही कपड़े पहने जैसे फॉर्मूला वन रेसिंग कार चलाने वाले रेसर पहनते हैं. इस ड्रेस पर उनके नाम के पहले दो अक्षर लिखे थे.
व्लादीमीर पुतिन तेज कारों के शौकीन हैं. पिछले महीने उन्होंने एक समारोह में हिस्सा लिया था जहां रूस में कार रेसिंग की प्रतियोगिता ग्रां प्री शुरू करने के लिए समझौते पर दस्तखत किए गए. इस समझौते के मुताबिक रूस में 2014 से 2020 के बीच फॉर्मूला वन ग्रां प्री आयोजित की जाएगी.
अखबार के पन्नों पर पुतिन की तस्वीरें एक लड़ाकू विमान के पायलट और बाइकर के कपड़ों में भी छप चुकी हैं. उनके लिए पब्लिक रिलेशन का काम देखने वाले लोग उन्हें ऐसे पर्यावरणविद के रूप में भी पेश कर चुके हैं जो टाइगर, ध्रुवीय भालू और व्हेल्स को बचाने के लिए फिक्रमंद है.
कुछ विश्लेषकों का मानना है कि पुतिन अपने आप को ज्यादा से ज्यादा खबरों में रखना चाहते हैं क्योंकि वह दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एमजी