पोलियो अभियान की महिलाओं की हत्या
१८ दिसम्बर २०१२पोलियो अभियान के दूसरे दिन कराची में तीन जगहों पर मोटरसाइकिलों पर सवार हमलावर पहुंचे. हमलावरों ने बच्चों को पोलियो का टीका लगवाने का काम कर रहीं महिलाओं को चुन चुनकर गोली मारी. वारदात के बाद पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पोलियो अभियान रोक दिया गया है. अफगान सीमा से सटे कबाइली शहर पेशावर में भी टीका लगा रही दो बहनों को भी कट्टरपंथियों ने गोली मार दी. एक की मौके पर ही मौत हो गई.
कराची में सोमवार को भी पोलियो अभियान से जुड़ी एक महिला को गोली मारी गई. मंगलवार को उसकी मौत हो गई. सिंध के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शाहिद हयात के मुताबिक मंगलवार की वारदातों के बाद साफ हो गया है कि हमले क्यों हो रहे हैं. हयात ने कट्टरपंथियों को जिम्मेदार ठहराया है. उनके मुताबिक, "पोलियो टीकाकरण के खिलाफ पहले फतवा जारी कर चुके उग्रवादी इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार हैं."
अभी यह साफ नहीं हुआ है कि हमलों के लिए उग्रवादियों का कौन सा संगठन जिम्मेदार है. शक तालिबान और उससे जुड़े संगठनों पर जताया जा रहा है. तालिबान पोलियो अभियान को पश्चिमी देशों की साजिश कहता है और इसका बहिष्कार करता है. उसने अफवाह फैलाई है कि पोलियो के टीके से मुसलमानों की प्रजनन क्षमता खत्म हो जाएगी. कई लोग इस बहकावे में आ भी गए हैं.
कट्टरपंथियों की अफवाह की मार मासूम बच्चों पर पड़ रही है. पाकिस्तान दुनिया के उन तीन देशों में है, जहां बच्चे सबसे ज्यादा पोलियो से पीड़ित हैं. 2013 से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजीरिया के लोगों को विदेश यात्रा के लिए अनिवार्य रूप से पोलियो टीकाकरण सर्टिफिकेट दिखाना पड़ सकता है. यह चेतावनी विश्व स्वास्थ संगठन ने दी है.
पाकिस्तान में पोलियो अभियान को बड़ा धक्का बीते साल मई में लगा. एबटाबाद में अमेरिकी सेना ने अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया. बिन लादेन का पता एक पाकिस्तान डॉक्टर शकील अफरीदी ने बताया था. अफरीदी ने ऐसे ही एक टीकाकरण अभियान के जरिए बिन लादेन का पता लगाया था. डॉक्टर अफरीदी फिलहाल पाकिस्तान की जेल में हैं, उन पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की धारा भी लगाई गई है.
संयुक्त राष्ट्र चाहता है कि बच्चों को जिंदगी भर के लिए विकलांग बना देने वाली बीमारी पोलियो को जड़ से खत्म किया जाए. पाकिस्तान में इन कोशिशों को गहरा झटका लगा है. रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान में अब भी हर साल 35 बच्चे पोलियो का शिकार हो रहे हैं. पोलियो अभियान बंद हुआ तो उत्तर और दक्षिणी वजीरिस्तान जैसे कबाइली इलाके के दो लाख से ज्यादा बच्चे प्रभावित होंगे.
ओएसजे/एनआर (एएफपी, रॉयटर्स)