1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रिंस विलियम और हैरी से ज्यादा अमीर रेडक्लिफ

१७ अक्टूबर २०१०

हैरी पॉटर सीरीज की फिल्मों से दुनिया भर में नाम कमाने वाले एक्टर डेनियल रेडक्लिफ की दौलत साढ़े चार करोड़ डॉलर हो गई है. इस तरह अमीरी के मामले में उन्होंने ब्रिटिश प्रिंस विलियम और हैरी को पीछे छोड़ दिया है.

https://p.dw.com/p/PgER
साढ़े चार करोड़ डॉलर के मालिकतस्वीर: AP

पिछले एक साल में रेडक्लिफ की दौलत दोगुनी हुई है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक रेडक्लिफ अब ब्रिटिश राजकुमारों से ज्यादा अमीर हो गए हैं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के दोनों पोतों में से हर एक 4.4 करोड़ डॉलर का मालिक है. 21 साल के रेडक्लिप तब मशहूर हुए जब उन्होंने 11 साल की उम्र में पहली पार हैरी पॉटर का किरदार निभाया.

पिछले हफ्ते गिलमोर जैकब्स की तरफ से प्रकाशित वित्तीय रिकॉर्ड्स के मुताबिक रेडक्लिफ के पास तीन करोड़ डॉलर का करंट और फिक्स्ड निवेश है. 2000 में रेडक्लिफ की संपत्ति के रखरखाव के लिए उनके माता पिता ने गिलमोर जैकब्स कंपनी बनाई. इस कंपनी के मुताबिक रेडक्लिफ को एक करोड़ डॉलर की रकम मिलनी अभी बाकी है जो फिल्मों से जुड़ी है. इसके इलावा 50 लाख डॉलर उनके बैंक अकाउंट में भी हैं. इस सबको को मिला कर रेडक्लिप की दौलत 4.5 करोड़ डॉलर के आसपास बैठती है. पिछले साल उनके पास 2.3 करोड़ डॉलर थे.

रेडक्लिप के नाम न्यूयॉर्क में तीन संपत्तियां और लंदन में एक फ्लैट भी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें