फर्जीवाड़े में एक और पायलट गिरफ्तार
४ अप्रैल २०११विज्ञापन
दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनव कौशिक को जाली मार्कशीट का इस्तेमाल कर लाइसेंस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पिछले महीने भी दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे पायलटों को गिरफ्तार किया था जबकि अन्य दो को जयपुर में पकड़ा गया.
इंडिगो की परविंदर कौर गुलाटी और एयर इंडिया के जेके वर्मा को दिल्ली में और अनूप चौधरी और अमित मूंदड़ा को जयपुर में गिरफ्तार किया गया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय इस धांधली के मद्देनजर तीन से चार हजार पायलटों के लाइसेंसों की जांच कर रहा है.
पायलटों के लाइसेंस का मुद्दा तब एक परेशानी में बदल गया जब इंडिगो एयरलाइन्स में काम कर रही पायलट गुलाटी की मार्कशीट फर्जी पाई गई. इसी मार्कशीट के जरिए किसी भी पायलट को एयरक्राफ्ट का कमांडर बनने का मौका मिलता है.
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम
संपादनः ए कुमार