1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिक्सिंग सुनवाई में अब तक सिर्फ आसिफ पहुंचे

१९ मई २०११

स्पॉट फिक्सिंग मामले में तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों और उनके एजेंट के खिलाफ शुक्रवार को लंदन में मुकदमा शुरू हो रहा है. लेकिन सलमान बट और आमिर अब तक लंदन नहीं पहुंच पाए हैं. तीनों क्रिकेटरों पर आईसीसी की बैन है.

https://p.dw.com/p/11JTE
Pakistan cricket captain Salman Butt, centre, arrives with teammates at the team hotel in Taunton., south western England, Monday Aug. 30, 2010. Newspaper reports on Sunday claimed to implicate key members of the touring team in illegal betting scams. The International Cricket Council has promised to take "prompt and decisive action" against any Pakistan player found guilty of fixing or manipulating matches. The ICC says that its Anti-Corruption and Security Unit is investigating newspaper allegations that fixing is endemic in Pakistan matches up to and including its current tour of England. (AP Photo/PA, Ben Birchall) ** UNITED KINGDOM OUT NO SALES NO ARCHIVE **
तस्वीर: AP

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के अलावा एजेंट मजहर मजीद शामिल हैं. इन पर धोखेबाजी की साजिश और गैरकानूनी तरीके पैसा लेने और स्वीकार करने के आरोप लगे हैं. इन चारों पर न्यूज ऑफ द वर्ल्ड अखबार के स्टिंग ऑपरेशन के बाद आरोप तय किए गए. अखबार के मुताबिक पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पिछले साल अगस्त में लंदन के लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में पैसे लेकर नो बॉल फेंकी.

शुक्रवार की कार्यवाही दक्षिणी लंदन की साउथवार्क क्राउन अदालत में होगी. यह कार्यवाही केस की औपचारिक शुरुआत होगी जिसमें अगली सुनवाई के लिए तारीख तय कर दी जाएगी. तीनों खिलाड़ियों में से सिर्फ आसिफ ने कहा है कि वह शुक्रवार की कार्यवाही में शामिल हो रहे हैं. सलमान बट और आमिर के वीजा पर फैसला नहीं हो पाया है. इससे पहले 17 मार्च को चारों आरोपी लंदन की सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए, जहां अदालती केस के लिए शुक्रवार की तारीख तय की गई और उन्हें बिना शर्त जमानत दे दी गई.

ब्रिटेन में रहने वाले मजीद से पासपोर्ट जमा करने को कहा गया है. मार्च की सुनवाई में अभियोजन पक्ष की वकील सैली वाल्श ने कहा कि चारों ने आपस में और अन्य लोगों के साथ मिल कर डेढ़ लाख पाउंड की हेराफेरी का षड़यंत्र रचा जो चौथे टेस्ट में तीन नो बॉल फेंकने के लिए दी गई. उन्होंने कहा कि तीन नो बॉल जानबूझ कर फेंकी गईं.

Former Pakistani cricket captain Salman Butt arrives from Doha, Qatar at Lahore airport, Pakistan, Thursday, Jan. 13, 2011. (AP Photo/K.M. Chaudary) *** Pakistani cricket player Mohammad Asif arrives from Doha, Qatar at Lahore airport on Thursday, Jan. 13, 2011 in Pakistan. (AP Photo/K.M.Chaudary)*** Pakistani cricket player Mohammad Amir, center, flanked by supporters, arrives from Doha, Qatar at Lahore airport, Pakistan, Thursday, Jan. 13, 2011. The International Cricket Council (ICC), reserved its ruling on spot fixing on Tuesday, delaying the fate of Pakistani cricketers Salman Butt, Mohammad Asif and Mohammad Amir till Feb. 5, 2011. (AP Photo/K.M. Chaudary)
तीनों क्रिकेटरों पर आईसीसी बैन लगा चुकी हैतस्वीर: AP

ब्रिटिश कानून के मुताबिक भ्रष्ट तरीके से रकम स्वीकार करने के लिए अधिकतम सात साल की सजा हो सकती है. इसके लिए असीमित जुर्माने का भी प्रावधान है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद तीनों क्रिकेटरों पर पहले ही स्पॉट फिक्सिंग का दोषी मान चुका है. उन पर पांच से 10 साल तक की पाबंदी लगा दी गई है. लेकिन तीनों खिलाड़ियों ने प्रतिबंध के खिलाफ स्विट्जरलैंड में खेलों की अदालत में अपील की है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल