फीफा प्रमुख नुकसान पहुंचा रहे हैं: हम्माम
२ अप्रैल २०११शनिवार को जर्मन अखबार जूडडॉयचे त्साइटुंग में छपे एक इंटरव्यू में मोहम्मद बिन हम्माम ने फीफा प्रमुख जेप ब्लाटर पर ये आरोप लगाए हैं. हम्मान ने कहा है, "ब्लाटर अब इस स्थिति में नहीं हैं कि फीफा के सम्मान की रक्षा कर सकें. इसके उलटे वह जितना ज्यादा फीफा के बारे में बात करते हैं उतने ज्यादा लोग विरोध में खड़े होते जा रहे हैं."
चुनाव लड़ेंगे हम्माम
यह पूछे जाने पर कि जेप ब्लाटर के अब संस्था में बने रहने का क्या मकसद है, हम्माम ने कहा, "मुझ कुछ नहीं दिखता. मैं उनके सत्र को भी खत्म होते देख रहा हूं. उनके पास फीफा के लिए अब कोई दूरदर्शिता नहीं बची. ब्लाटर अब थक चुके हैं. गोलिन्मे तकनीक को ही देखिए. कोई फीफा के पास नहीं आता. मैं अब ब्लाटर में कोई रचनात्मकता नहीं देखता हूं."
61 साल के बिन हम्माम कतर के रने वाले हैं और एशियाई कॉन्फेडेरेशन के प्रुमुख हैं. हम्माम ने पिछले महीने कहा कि वह ब्लाटर के खिलाफ एक जून को फीफा अध्यक्ष के चुनाव में हिस्सा लेंगे. 75 साल के ब्लाटर 1998 से ही इस संस्था का नेतृत्व कर रहे हैं. स्विस नागरिक ब्लाटर चार साल और पद पर बने रहना चाहते हैं.
दागी फीफा
पिछले दिनों फीफा पर 2018 और 2022 के लिए वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपने के मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगे. इसके बाद रूस और दुबई को मेजबानी सौंपी गई जिसके बाद आलोचनाओं की धार तेज हो हई. बिन हम्माम ने जीते जाने पर ज्यादा पारदर्शिता लाने के साथ ही फीफा के भीतर का कामकाज के तरीके में बदलाव और गोललाइन तकनीक को शुरू करने के भरोसा दिया है.
ब्लाटर ने हाल ही में आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गोललाइन तकनीक 2014 वर्ल्ड कप तक लागू कर दी जाएगी.
रिपोर्टः एजेसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार