1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फुटबॉल स्टार रूनी पर दो मैच के बैन का खतरा

५ अप्रैल २०११

मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर वेन रूनी पर दो मैचों के प्रतिबंध का खतरा पैदा हो गया है. उन पर गोल का जश्न मनाने के दौरान भद्दी भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा. उन्होंने शनिवार को कैमरे के सामने यह हरकत की थी.

https://p.dw.com/p/10nUI
तस्वीर: AP

फुटबॉल संघ ने सोमवार को जारी बयान में कहा, "संघ ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी वेन रूनी पर वेस्ट हैम यूनाइटेड के साथ एक मैच के दौरान अभद्र और अपमानजनक भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया है. उन्हें 5 अप्रैल शाम छह बजे तक जवाब देना होगा."

अगर रूनी अपना दोष मान लेते हैं तो वह आने वाले दो अहम मैच नहीं खेल पाएंगे. शनिवार को उनकी टीम को फुलहैम के खिलाफ खेलना है. 16 अप्रैल को एफए कप का सेमीफाइनल होना है जिसमें मैनचेस्टर यूनाइटेड को मैनचेस्टर सिटी से भिड़ना है. हालांकि वह चेल्सी के खिलाफ चैंपियंस लीग के दोनों क्वार्टर फाइनल में खेल पाएंगे क्योंकि चैंपियंस लीग यूईएफए के तहत है न कि फुटबॉल संघ के तहत.

Champions League - Glasgow Rangers - Manchester United Flash-Galerie
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी रूनी ने मैच के फौरन बाद अपनी हरकत के लिए माफी मांगी थी. उन्होंने कसम खाकर कहा था कि उनके शब्द किसी खास व्यक्ति के लिए नहीं थे.

शनिवार का यह मैच स्काई स्पोर्ट्स पर दुनियाभर में दिखाया गया और बाद में प्रसारक ने भी माफी मांगी. सोमवार के अखबार रूनी की इस हरकत की आलोचना से भरे हुए थे. रूनी ने अपनी टीम के लिए मैच में हैट ट्रिक लगाई लेकिन इस हरकत ने उनके इस कारनामे को ढक लिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें