1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेडरर को हत्या की धमकी भूलना जरूरी

५ अक्टूबर २०१२

शंघाई मास्टर्स में नोवाक जोकोविक से साथ मुकाबले कि लिए हत्या की धमकी को पूरी तरह भूलना होगा. चीन में इस धमकी के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एक अनजान ब्लॉगर ने लिखा कि वह फेडरर को मार देगा.

https://p.dw.com/p/16L8H
तस्वीर: dapd

ब्लू कैट पोलीथेइस्टिक रिलिजन फाउंडर 07 ने बाइडू.कॉम पर लिखा है, "छह अक्टूबर को मैं टेनिस को नेस्तनाबूत करने के लिए फेडरर को मार दूंगा." यूजर ने एक बनाई हुई तस्वीर भी इस पोस्ट के साथ डाली है.

यह धमकी कितनी गंभीर है इसके बारे में पता नहीं लग सका है लेकिन आयोजक कोई खतरा नहीं उठाना चाहते. "हमें इस टिप्पणी के बारे में जानकारी है और हम इन्हीं सब मुद्दों को गंभीरता से ले रहे हैं."

इस घटना के कारण शंघाई मास्टर्स से ठीक पहले भटकाव आ गया है. रविवार को फेडरर और जोकोविच के अलावा एंडी मरे का भी मैच है. फेडरर 2011 में शंघाई मास्टर नहीं बन पाए थे. फेडरर ने कहा, "शंघाई लौटना बढ़िया होगा. मुझे यहां का शहर और फैन्स बहुत पसंद हैं. मैंने यहां टेनिस मास्टर्स कप के दौर में अच्छी जीत दर्ज की है."

Novak Djokovic French Open
तस्वीर: Reuters

टेनिस का यह सीजन अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. इस समय स्विस खिलाड़ी के 11,805 अंक हैं और वह पहले नंबर पर हैं जबकि जोकोविच दूसरे नंबर पर हैं उनके 10,470 अंक हैं. शंघाई में जीत पर एक हजार अंक मिलते हैं. लेकिन जोकोविच ने कहा है, "एक ही लक्ष्य है कि मैं फिर से नैचुरली नंबर वन होना चाहता हूं. ये इरादा है और यह इस साल के आखिर तक संभव हो पाएगा."

इस बीच मरे जोकोविच पर ऐतिहासिक जीत के बाद आगे भी इस चक्र को जारी रखने की कोशिश करेंगे. उन्होंने पिछले साल फाइनल में डेविड फेरर को शंघाई में हराया था. अभी तीसरे नंबर पर अटके मरे जोकोविच से दो हजार अंक पीछे हैं. और इस साल के आखिर तक नंबर वन बनने की उम्मीद भी कम दिखाई देती है. शंघाई में दूसरे बड़े नाम फ्रांस के जो विल्फ्रीड त्सोंगा, चेक गणराज्य के थोमार बेर्डिच और अर्जेंटीना के खुआल मार्टिल डेल पोर्तो हैं. 11 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल घुटने की चोट के कारण बाहर हैं.

एएम/एनआर (एएफपी, डीपीए)