1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेडरर, नडाल और मरे मॉन्ट्रियल मास्टर्स से बाहर

१२ अगस्त २०११

टेनिस के टॉप तीन खिलाड़ी रॉजर्स कप से बाहर हो गए हैं. सोंगा ने विंबलडन को दोहराते हुए फेडरर को एक बार फिर हार का स्वाद चखाया है. इसके अलावा नडाल और मरे भी हार कर बाहर हो चुके हैं.

https://p.dw.com/p/12Fgq
तस्वीर: picture alliance/dpa

रॉजर्स कप एटीपी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से स्विटजरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर की छुट्टी हो गई है. फेडरर को फ्रांस के जो-विल्फ्रेड सोंगा ने पटखनी दी है. सोंगा ने तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर को 7-6(3), 4-6, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

हाल में साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में सोंगा ने ही फेडरर को मात दी थी. इस बार फेडरर को हराकर सोंगा ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. विंबलडन में मिली हार का बदला फेडरर नहीं ले पाए.

Tennis French Open 2011 Roger Federer
तस्वीर: dapd

भले ही जगह बदल गई हो लेकिन नतीजे वही रहे. सोंगा एक बार फिर फेडरर पर मजबूत साबित हुए. हार के बाद फेडरर ने कहा, "उन्होंने मुझे विंबलडन में हराया था. इस समय वह अच्छा खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि अगर वह अच्छे फॉर्म में हों और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने मैं असफल रहता हूं तो वह दोबारा मुझे हरा सकते हैं."

NO FLASH Tennis French Open 2011 Rafael Nadal
तस्वीर: picture alliance/dpa

विश्व के सर्वश्रेष्ठ तीन खिलाड़ी मॉन्ट्रियल मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में असफल हो गए हैं. विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल, विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी एंडी मरे जो कि दो बार कप जीत चुके हैं टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

सिर्फ नोवाक जोकोविच ही मुकाबले में बरकरार हैं. विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच पर शानदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. योकोविच 2007 में टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं.

फेडरर और सोंगा जब कोर्ट पर अपना मैच खेलने उतरे तो दोनों ने ही एक जैसी नीली टी शर्ट और सफेद शॉर्ट्स पहन रखे थे. लेकिन दोनो के खेल में जमीन आसमान का फर्क था. फेडरर ने इसी सोमवार को अपना तीसवां जन्मदिन मनाया है.

Australian Open Federer vs Djokovic
तस्वीर: AP

लेकिन उन्हें हार के रूप में तोहफा मिलेगा यह कभी नहीं सोचा होगा. सोंगा ने जीत के बाद कहा, "मैंने आज बहुत ही अच्छा खेला. अपने जीतने के तरीके से बहुत खुश हूं. हर खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करता हैं. मैं समझता हूं कि कोई खिलाड़ी हार से बच नहीं सकता है. रफाल को देखिए वह आज हार गए, और मरे भी. अब एक ही खिलाड़ी सबसे ऊपर बचा है और वह है योकोविच."

रिपोर्ट:एजेंसिया/ आमिर अंसारी

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी