1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फॉर्मूला वन के रेसरों में झगड़ा

१ फ़रवरी २०१२

फर्राटा रेसिंग के फोर्स इंडिया ड्राइवर आद्रियान सुतिल ने चैंपियन रेसर लुइस हैमिल्टन को कायर बताया है, जो उनकी सुनवाई में हाजिर नहीं हुए. नाइट क्लब में मार पीट के आरोप में सुतिल को निलंबित सजा मिली है.

https://p.dw.com/p/13u8E
आद्रियान सुतिलतस्वीर: dapd

सुतिल को म्यूनिख की एक अदालत ने नाइट क्लब वाले मामले में 18 महीने की सजा दी है, जो तीन साल तक के लिए निलंबित रखी गई है. सुतिल और हैमिल्टन दोनों बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और रेसिंग ट्रैक के अंदर और बाहर वे काफी करीब थे. पिछले साल अप्रैल में चीन में हुए ग्रां प्री रेस के दौरान एक नाइट क्लब में झड़प हो गई. उसमें रेनां लोटस टीम के सह मालिक एरिक लक्स घायल हो गए.

इस मामले में ब्रिटेन के रेसर लुइस हैमिल्टन ने सोमवार और मंगलवार को जर्मन ड्राइवर आद्रियान सुतिल के लिए गवाही नहीं दी. बल्कि उन्होंने एक चिट्ठी लिख कर कहा कि इस मामले में उन्होंने कुछ नहीं देखा. सुतिल भारतीय उद्योगपति विजय माल्या की टीम फोर्स इंडिया की कार चलाते हैं.

इस मामले में जर्मन अखबार बिल्ड ने सुतिल को यह कहते हुए बताया है, "लुइस कायर हैं. मैं उनके जैसे किसी के साथ दोस्ती नहीं रखना चाहता हूं. यहां तक कि उसके पिता ने मुझे एक एसएमएस भेजा और कहा कि केस के लिए शुभकामनाएं. लेकिन लुइस की तरफ से कुछ नहीं आया."

Adrian Sutil
तस्वीर: dapd

नाइट क्लब में हुई झड़प के मामले में सुतिल पर दो लाख यूरो का जुर्माना भी किया गया है. इस दौरान लक्स की गर्दन में चोट आई थी और उन्हें टांके लगाने पड़े थे. सुतिल को इस साल फोर्स इंडिया में नहीं रखा गया है और अभी यह तय नहीं है कि इस सीजन में वह रेस ट्रैक में दिखेंगे या नहीं. सुतिल की जगह इस साल फोर्स इंडिया ने जर्मनी के ही निको हुल्केनबर्ग को अपना ड्राइवर बनाया है.

सुतिल ने अदालत के फैसले पर नाखुशी जताई है, जबकि उनके वकीलों ने यह साफ नहीं किया है कि क्या वे इसके खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे. 29 साल के सुतिल का कहना है कि घटना वाली रात उन्होंने दो बार लक्स को धक्का दिया था, हालांकि उन्हें यह पता नहीं चला था कि क्या लक्स के हाथ में शीशे का ग्लास है. सुतिल का कहना है कि सजा सुनाए जाने से पहले उन्होंने दो बार लक्स से माफी भी मांगी.

रिपोर्टः डीपीए, एएफपी/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी