1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फोर्स इंडिया के कॉकपिट में सहारा

१३ अक्टूबर २०११

फॉर्मूला वन की टीम फोर्स इंडिया अब सहारा फोर्स इंडिया कहलाएगी. सहारा इंडिया ग्रुप ने 10 करोड़ डॉलर में फोर्स इंडिया की 42.5 फीसदी हिस्सेदारी खरदी ली है. भारत में 30 अक्टूबर को पहली बार फॉर्मूला वन रेस होने जा रही है.

https://p.dw.com/p/12r8l
तस्वीर: picture alliance/dpa

इंडियन ग्रां प्री से ठीक पहले सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय और फोर्स इंडिया के सह मालिक विजय माल्या ने समझौते पर दस्तखत किए. सहारा इंडिया ग्रुप में करीब 500 करोड़ रुपये में 42.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. टीम का नाम अब सहारा फोर्स इंडिया होगा.

सौदे के बाद सहारा के चैयरमैन सुब्रत रॉय ने कहा, "भारत में फॉर्मूला वन का आगमन गर्व की बात है. हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही शीर्ष तक पहुंचेंगे." रॉय अब सहारा फोर्स इंडिया के अध्यक्ष होंगे. माल्या मैनेजिंग डायरेक्टर और टीम प्रिसिंपल की भूमिका जारी रखेंगे.

सहारा फोर्स इंडिया में यूबी ग्रुप और सहारा ग्रुप की बराबर 42.5-42.5 फीसदी की हिस्सेदारी है. 15 फीसदी शेयर हॉलैंड के कारोबारी मिशेल मोल के हैं. माल्या ने 2007 में मोल की ऑटो कंपनी स्पाइकर से फॉर्मूला वन टीम खरीदी थी. बाद में टीम को फोर्स इंडिया नाम दिया गया.

भारत में पहली बार फॉर्मूला वन रेस हो रही है. सहारा फोर्स इंडिया चाहेगी कि वह अपने घर में अच्छा प्रदर्शन करे. टीम की कमान जर्मन ड्राइवर आंड्रियान सुटिल और 24 साल के निको ह्यूल्केनबर्ग के हाथ में है. सुटिल अब तक कोई फॉर्मूला वन रेस नहीं जीत सके हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें