1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फोन हैकिंग सामने लाने वाले रिपोर्टर की मौत

१९ जुलाई २०११

ब्रिटेन के फोन हैकिंग कांड को सामने लाने वाले न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के पूर्व संवाददाता सीन होएरे अपने घर में मरे पाए गए हैं. हालांकि पुलिस के मुताबिक उनके आसपास की परिस्थितियां संदिग्ध नहीं हैं.

https://p.dw.com/p/11z7R
न्यूज ऑफ द वर्ल्ड पर ताला लगातस्वीर: picture alliance / dpa

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स और ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय प्रसारण सेवा बीबीसी को दिए इंटरव्यू में पिछले साल होएरे ने आरोप लगाया कि न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के पूर्व संपादक एंडी कॉलसन वॉयसमेल हैकिंग के बारे में जानते थे. कॉलसन बाद में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के प्रेस सचिव नियुक्त किए गए. सोमवार सुबह होएरे उत्तरी लंदन के वाटफोर्ड में मरे हुए पाए गए. हर्टफोर्टशायर की पुलिस ने यह जानकारी दी है.

News of the World letzte Ausgabe
मीडिया मुगल रुपर्ट मर्डोक अपने अखबार की गलती पर माफी पहले ही मांग चुके हैंतस्वीर: picture alliance / dpa

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, "सुबह 10.40 बजे लांग्ली रोड, वाटफोर्ड में रहने वाले होएरे के एक पड़ोसी ने पुलिस को फोन किया. पुलिस एंबुलेंस के साथ जब वहां पहुंची, तो उसे वहां होएरे का शव मिला. मौत के कारण का अभी पता नहीं चला है लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है."

ब्रिटिश अखबार गार्डियन ने खबर छापी है कि होएरे लंबे समय से शराब और नशीली दवाओं के आदी रहे हैं. होएरे ने दावा किया था कि कॉलसन जानते थे कि अखबार के कर्मचारी निजी संदेशों को चोरी छिपे सुन रहे हैं. होएरे ने कहा था,"हर कोई यह कर रहा है. हर कोई इसकी ताकत के नशे में बह जा रहा है. कोई भी हमें नहीं पकड़ सकता."

होएरे के दावों की जानकारी ब्रिटिश पुलिस स्कॉटलैंड यार्ड को भी दी गई लेकिन पुलिस के मुताबिक होएरे ने इन सबके बारे में सबूत देने से इनकार कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया था कि भारी पैमान पर बिकने वाले टेब्लॉयड न्यूड ऑफ द वर्ल्ड पर अपने पाठकों की मांग पूरी करने का जबर्दस्त दबाव था. गार्डियन अखबार के निक डेविस को समझाते हुए होएरे ने कहा, " इतना डराया जाता है कि न्यूजरूम में आप लोगों को नोकरी से निकाले जाते, आंसू बहाते और बोतलें तोड़ते देख सकते हैं."

News of the World Andy Coulson
एंडी कॉलसन ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन के नजदीकी रहे हैंतस्वीर: dapd

न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने होएरे को 2005 में नौकरी से निकाल दिया. इसके पीछे उनकी शराब और नशीली दवाओं के नशे को वजह बताया गया. बाद में उन्होंने अखबार पर ही आरोप लगाया कि उन्हें बाहर जा कर बड़ी हस्तियों के साथ शराब पीने और नशीली दवाओं का सेवन करने के लिए पैसे दिए जाते रहे. होएरे ने कॉलसन के साथ सन अखबार के शोबिजनेस पर भी काम काम किया लेकिन अब वह बहुत भ्रमित और डरे डरे से रहने लगे थे. पड़ोसियों के मुताबिक उनके घर के दरवाजे और पर्दे हमेशा बंद रहते थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें