फोन हैकिंग विवाद में ब्रिटेन के पुलिस प्रमुख का इस्तीफा
१८ जुलाई २०११पुलिस प्रमुख स्टीफेंसन ने बयान जारी कर कहा है, "मैंने ये फैसला पुलिस और न्यूज इंटरनेशनल के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच उच्च स्तर पर जुड़े होने की आशंकाओं के बारे में लग रहे आरोपों की वजह से दिया है." इससे पहले रविवार को पुलिस ने मर्डोक की कंपनी न्यूजकॉर्प इंटरनेशनल की ब्रिटेन ईकाई की प्रमुख रेबेका ब्रुक्स को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि देर रात उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. दो दिन पहले ब्रुक्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
गंभीर आरोप
रूपर्ट मर्डोक की कंपनी ब्रिटेन में सबसे ज्यादा बिकने वाले टेब्लॉयड न्यूज ऑफ द वर्ल्ड का प्रकाशन करती थी जिसे फोन हैकिंग के विवादों के बाद पिछले रविवार को बंद कर दिया गया. न्यूज ऑफ द वर्ल्ड पर 4000 से ज्यादा लोगों के फोन हैक करने का आरोप हैं. इनमें अफगानिस्तान और ईराक में मारे गए ब्रिटिश सैनिक, एक अगवा किशोरी जिसकी बाद में हत्या कर दी गई और 11 सितंबर को अमेरिका पर हुए हमलों के पीड़ित भी शामिल हैं. पुलिस पर हैकिंग विवाद की जांच में पारदर्शिता न बरतने और मर्डोक के अखबार से पैसे लेने के आरोप लग रहे हैं.
पुलिस भी चपेट में
पहले मीडिया से शुरू हुए इस विवाद ने जल्दी ही राजनीतिक ताकतों और पुलिस को भी अपनी चपेट में ले लिया है. कई वरिष्ठ लोगों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने मर्डोक और उनके सहयोगियों की मेहमाननवाजी और सुविधाएं किस वजह से स्वीकार की.
ब्रिटिश अखबार टेलिग्राफ ने रविवार को खबर छापी थी कि स्टीफेंसन और उनकी पत्नी ने जनवरी में एक शानदार स्पा की सेवाएं मुफ्त में भोगी थीं. ये स्पा नील वालिस की कंपनी चलाती है जो न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के पूर्व उप संपादक हैं. मर्डोक के ही एक अखबार संडे टाइम्स के मुताबिक पुलिस कमिश्नर ने लंदन के पास बने चैम्पने स्पा में रह कर जांघ की चोट का इलाज कराया था. इस सेवा का बिल करीब 12000 पाउंड यानी करीब 10 लाख रूपये आता है.
वालिस को पिछले हफ्ते ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वालिस मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मीडिया सलाहार के रूप में भी काम कर चुके हैं. मर्डोक के पूर्व कर्मचारियों की पुलिस और दूसरी सरकारी नौकरियों में नियुक्ति की भी आलोचना हो रही है.
पक्की निष्ठा का दावा
स्टीफेंसन ने कहा है, "मैं और मुझे जानने वाले लोग जानते हैं कि मेरी निष्ठा पक्की है...मैं ये तो कह सकता हूं कि हमें कुछ काम दूसरे तरीके से करने चाहिए थे लेकिन मैं अपनी ईमानदारी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं." स्टीफेंसन ने ये भी कहा, "मुझे ये मानना होगा कि ज्यादा मीडिया कवरेज, सवाल, टीका टिप्पणियां और आरोप मुझे और मेरे सहयोगियों को भटका रहे हैं बल्कि ये आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेंगे." स्टीफेंसन ने कहा कि पुलिस की भूमिका पर आशंकाएं 2012 के ओलिम्पिक खेलों के लिए पुलिस प्रशासन के इंतजाम पर भी असर डाल सकती हैं.
कैमरन पर दबाव
इस बीच रेबेका ब्रुक्स की प्रवक्ता ने कहा है कि,"वह खुद ही पुलिस के पास गईं हैं ताकी जांच में सहयोग कर सकें." रेबेका मंगलवार को संसदीय कमेटी के सामने रूपर्ट मर्डोक और उनके बेटे जेम्स मर्डोक के साथ पेश होंगी. इस दौरान ये लोग फोन हैकिंग से जुड़े विवाद के बारे में अपने पास मौजूद सबूत भी पेश करेंगे.
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन पर भी दबाव बढ़ गया है. प्रधानमंत्री ने बताया है कि उन्होंने रूपर्ड मर्डोक, उनके बेटे जेम्स और न्यू इंटरनेशनल के अधिकारियों के साथ पिछले 15 महीने के अपने कार्यकाल के दौरान 26 आधिकारिक मुलाकातें की हैं. कैमरन की निजी पसंद पर भी सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने न्यूज ऑफ द वर्ल्ड के पूर्व संपादक एंडी कॉलसन को अपना संचार प्रमुख बनाया था. कॉलसन को फोन हैकिंग विवाद उभरने के बाद अखबार की नौकरी छोड़नी पड़ी थी.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः आभा एम