1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बंगालः तीसरे चरण का मतदान शुरू

२७ अप्रैल २०११

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में कोलकाता समेत तीन जिलों में 75 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा.

https://p.dw.com/p/114SJ
बुद्धदेव की किस्मत का फैसलातस्वीर: DW

बुधवार को तीसरे चरण के मतदान में 46 महिलाओं सहित 479 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 1.44 करोड़ वोटर इन उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

इन 75 विधानसभा सीटों में से कोलकाता में 11, उत्तर 24-परगना जिले में 33 और दक्षिण 24-परगना जिले में 31 सीटें हैं. मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के अलावा दूसरे प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य के वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता, आवास मंत्री गौतम देव, पर्यटन मंत्री रंजीत कुंडू, विपक्षी तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी, कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी, व्यापार संगठन फिक्की के पूर्व महासचिव अमित मित्र और फिल्म कलाकार देवश्री रॉय शामिल हैं.

चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बल के 600 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है. तीसरे चरण के लिए 17 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव क्षेत्रों की तादाद ज्यादा होने की वजह से चुनाव आयोग ने पहले ही उड़ीसा के प्रमुख चुनाव अधिकारी एस श्रीनिवासन को इस चरण के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. 50 आम पयर्वेक्षक, 11 व्यय प्रेक्षक और दो पुलिस प्रेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं.

रिपोर्टः प्रभाकर, कोलकाता

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें