1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बम धमाके में अफगान गवर्नर की मौत

८ अक्टूबर २०१०

अफगानिस्तान में कुंदुज प्रांत के गवर्नर मोहम्मद उमर की एक बम धमाके में मौत हो गई. शुक्रवार को एक मस्जिद में किए गए इस विस्फोट में 20 लोग मारे गए.

https://p.dw.com/p/PZmp
तस्वीर: AP

आतंकवादियों ने देश के उत्तरी प्रांत कुंदुज के पड़ोसी राज्य ताखर की राजधानी तलोकन में स्थित एक मस्जिद में विस्फोट किया. उस समय उमर मस्जिद में जुमे की नमाज अदा कर रहे थे.

ताखर उमर का गृह प्रांत है लेकिन उनका राजनीति कार्यक्षेत्र कुंदुज में रहा और लंबे समय से इस राज्य की राजनीति में सक्रिय रहने के बाद वह इसके गवर्नर बने थे. उमर राष्ट्रपति हामिद करजई के काफी करीबी थे और इससे पहले भी उनके ऊपर कई बार आतंकवादी हमले हो चुके थे. पिछले साल तालिबान के हमले में उनके भाई की मौत हो गई थी.

यह इलाका पहले से ही तालिबानी हिंसा से बुरी तरह प्रभावित है. हमले में उमर के अलावा 19 अन्य लोगों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई है.

अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता बमारई बशेरी ने इस हमले में गवर्नर के मारे जाने की पुष्टि कर दी है. प्रवक्ता ने बताया कि इसके फिदाईन हमला होने की अभी पुष्टि नहीं हो सकी. हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

इससे पहले उमर संघीय सरकार को कुंदुज में कट्टरपंथी आतंकवादियों के लगातार बढ़ते खतरे से संघीय सरकार को कई बार आगाह कर चुके है और पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने की मांग कर रहे थे.

रिपोर्टः एएफपी/निर्मल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें