1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बलात्कार के आरोपी बीएसपी विधायक की धमकी

१४ जनवरी २०११

बलात्कार के आरोपी बीएसपी विधायक ने पीड़ित परिवार को धमकी दी. नाटकीय ढंग से महीने भर बाद आरोपी विधायक की गिरफ्तारी हुई और अब उसका कहना है कि बाहर आने पर वह बदला ले लेगा. पीड़ित युवती चोरी के आरोप में जेल में है.

https://p.dw.com/p/zxR1
घेरे में बीएसपी विधायकतस्वीर: UNI

उत्तर प्रदेश की बांदा जिला अदालत में पेशी के दौरान बीएसपी विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी ने आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया. लेकिन अदालती कार्यवाही खत्म होने के बाद जब विधायक को न्यायिक हिरासत के लिए भेजा जाने लगा तो उन्होंने सीधे पीड़ित परिवार को धमकी दे डाली. बीएसपी विधायक द्विवेदी ने कहा, ''एक बार मैं बाहर आ जाऊं, इसका बदला ले लूंगा.''

48 साल के द्विवेदी यूपी के नारायणी से विधायक हैं. द्विवेदी पर 17 साल की नाबालिग युवती से बलात्कार करने के आरोप हैं. पीड़ित युवती के मुताबिक 10-11 दिसंबर को विधायक ने अपने निवास पर उससे बलात्कार किया. 12 दिसंबर को विधायक ने तीसरी बार बलात्कार की कोशिश की, लेकिन पीड़ित युवती भागने में सफल रही. इसी दिन विधायक के परिवार ने युवती पर चोरी के आरोप लगाए. पुलिस ने भी पीड़ित युवती के घर से कुछ सामान बरामद करने का दावा किया और उसे जेल भेज दिया.

कांग्रेस ने राज्य की बीएसपी सरकार और उसकी सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा है. बांदा के कांग्रेस विधायक विवेक सिंह का कहना है, ''सबको पता है कि पिछले दो दिन से विधायक लखनऊ में था. वह बीएसपी के बड़े नेताओं से मिल रहा था.'' कांग्रेस का आरोप है कि बीएसपी आरोपी विधायक को बचाने की कोशिश कर रही है. कहा जा रहा है कि मेडिकल जांच में फंसने के बाद विधायक के इशारों पर ही पीड़ित महिला को फंसाया गया.

मामले की गंभीरता और अपने दलित वोट बैंक को देखते हुए मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने अब जाकर आरोपी विधायक से किनारा कर लिया है. सीबी-सीआईडी की रिपोर्ट के बाद द्विवेदी को पार्टी ने निलंबित कर दिया गया. इस मामले में अब तक विधायक और उसके दो साथी गिरफ्तार हो चुके हैं. एक अब भी फरार है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें