1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बलूचिस्तान में 50 हिंदुओं का अपहरण

४ मार्च २०१२

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पिछले चार साल में करीब 50 हिंदुओं का अपहरण हुआ है. इस कारण वहां के अल्पसंख्यक समुदाय को देश के दूसरे हिस्सों में जाना पड़ रहा है.

https://p.dw.com/p/14EoB
तस्वीर: Zurutuza

बलूचिस्तान में मानवाधिकार और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री बसंत लाल गुलशन ने जानकारी दी है कि हिंदू समुदाय के करीब पचास लोगों का पिछले चार साल में इलाके से अपहरण किया गया है. इसमें से दो उनकी फार्मेसी में काम कर रहे थे जिनका दो दिन पहले अपहरण हुआ. गुलशन ने बताया, "मुशर्रफ के कार्यकाल में नौ सालों के दौरान सिर्फ सात मामले अपहरण के हुए थे."

बलूचिस्तान के चीफ सेक्रेटरी अहमद बख्श लहरी ने भी हिंदूओं के अगवा होने की खबरों की पुष्टि की है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पिछले कुछ महीनों में कुल 72 लोगों का अपहरण हुआ जिनमें से 24 हिंदू समुदाय के थे.

Karte Baluchistan englisch Flash-Galerie

बलूचिस्तान के गृह मंत्री नसीबुल्लाह बजई ने भी कहा कि फिरौती और घृणित अपराधों के लिए प्रांत में होने वाले अपहरणों की संख्या बढ़ गई है. अपहरणों के कारण हिंदू प्रांत छोड़ कर दूसरे इलाकों में जाने को मजबूर हैं. पाकिस्तान के बलूचिस्तान और सिंध में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं.

जिन लोगों का अपहरण हुआ है उनमें से अधिकतर हिंदू व्यवसायी हैं जिनका फिरौती के लिए अपहरण किया जाता है. साथ ही हिंदूओं के जबरन धर्म परिवर्तन की भी खबरें हैं.

मानवाधिकार मामलों के मंत्री गुलशन का कहना है कि हिंदुओं को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि यहां हिंदू अमीर हैं लेकिन सामाजिक तौर पर कमजोर हैं.

बलूचिस्तान की तीन लाख की जनसंख्या में से दो तिहाई हिंदू हैं और उनमें से अधिकतर व्यापारी या व्यवसायी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः मानसी गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी