1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाघों को बचाने उतरे अमिताभ

१२ दिसम्बर २०१०

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बाघों के संरक्षण के लिए एक और कदम आगे बढ़े हैं. बिग बी बाघों की मदद के लिए अपने निजी सामान की नीलामी करने जा रहे हैं. पैसा बाघों के भले के लिए खर्च होगा.

https://p.dw.com/p/QWEY
तस्वीर: AP

बाघ बचाओ कैंपेन में हिस्सा लेने वाले बिग बी ने लोगों से भी अपील की है कि वह दिलेर अंदाज में सामने आएं. ट्विटर पर अपने संदेश में अमिताभ ने कहा, ''मैं एक अच्छे काम के लिए पैसा जुटाने की खातिर अपनी कुछ निजी वस्तुएं नीलाम कर रहा हूं. यह अच्छा काम है बाघों को बचाना.''

लोगों से अपील करते हुए बॉलीवुड के बाघ ने कहा, ''खुले दिल से दान करें.'' रविवार को बाघों को लेकर पेंच नेशनल रिजर्व में एक विशेष कार्यक्रम हो रहा है. पेंच रिजर्व मध्य प्रदेश में हैं. पेंच में बाघ के कई शावक हैं. इस साल मध्य प्रदेश के इस रिजर्व में आठ शावक पैदा हुए.

दुनिया और भारत में बाघों की संख्या तेजी से घटती जा रही है. हालांकि सबसे ज्यादा बाघ भारत में ही हैं लेकिन इनकी संख्या 1,500 से नीचे जा चुकी है और गिरती ही जा रही है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें