1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न मजबूत डॉर्टमुंड चूका

२६ सितम्बर २०१२

बुंडसलीगा में बायर्न की अच्छी शुरुआत हुई है तो डॉर्टमुंड ने अंक जीतने का मौका गंवा दिया है. डुसेलडॉर्फ अब भी अविजित है लेकिन कमजोर दिखने के बावजूद तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.

https://p.dw.com/p/16FUb
तस्वीर: Getty Images

मंगलवार को मारियो मांजुकिच के दो गोलों की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने वोल्फ्सबुर्ग को बड़ी आसानी से शून्य के मुकाबले 3 गोलों से हराया और जर्मन लीग बुंडसलीगा के अभियान की अच्छी शुरुआत को थोड़ा और आगे बढ़ा दिया.

मांजुकिच के गोल के साथ बास्टियन श्वाइनश्टाइगर के गोल ने बायर्न को लगातार पांचवी जीत दिलाई है. पिछले दो सत्रों में बोरुसिया डॉर्टमुंड से पिछड़ती टीम ने इस बार अपना दावा मजबूत कर लिया है. उधर आइनट्राख्ट फ्रांकफुर्ट अपनी तेजी बनाए रखने में नाकाम रहा है और डार्टमुंड से तीन तीन गोलों की बराबरी वाले मैच के बाद सत्र में पहली बार उन्होंने अंक गवाए हैं.

Fußball Bundesliga 5. Spieltag Eintracht Frankfurt Borussia Dortmund Lukasz Piszczek
तस्वीर: picture-alliance/dpa

श्वाइनश्टाइगर ने 24वें मिनट में बायर्न को आगे बढ़ाने से पहले दो बार गोल पोस्ट पर गेंद मारी. वोल्फ्सबुर्ग पूरे मैच के दौरान बायर्न के आगे संघर्ष करता ही नजर आया और गोल के करीब पहुंचने का मौका उनके लिए दुर्लभ ही रहा. इस बीच मांजुकिच ने 57वें मिनट में मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया और सिर से मार कर गेंद गोलपोस्ट के अंदर पहुंचा दी. क्रोएशियाई खिलाड़ी ने वोल्फ्सबुर्ग के खिलाफ 65वें मिनट में एक और गोल दागा और मैच को अंजाम तक पहुंचा दिया. इसके साथ ही मांजुकिच ने बुंडसलीगा में इस सीजन में अपना पांचवा गोल हासिल किया.

मांजुकिच ने मैच के बाद कहा, "हम जानते हैं कि अभी सीजन की शुरुआत ही हुई है और हमें आगे बढ़ते रहने के लिए अपने पैर जमीन पर टिकाए रखने होंगे लेकिन हम थोड़ा ज्यादा चाहते हैं. यहां खेलना बड़ा मजेदार रहा है, मैं टीम के साथ हर पल का मजा ले रहा हूं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कितने गोल करता हूं. असल चीज तो यह है कि हम खिताब जीतें."

5. Spieltag Borussia Dortmund - Eintracht Frankfurt
तस्वीर: Getty Images

बायर्न के दिग्गज पेरुवियाई स्ट्राइकर क्लाउडियो पिजारो इस बीच विकल्प के तौर पर बाद में मैदान में उतरे. जर्मन लीग में वह 337वीं बार मुकाबले के लिए उतरे थे. किसी विदेशी खिलाड़ी के लिए जर्मन लीग का यह रिकॉर्ड है जहां उनके अलावा बस एक और खिलाड़ी हैं ब्राजील के जे रोबेर्तो. रोबेर्तो भी बायर्न के ही स्टार खिलाड़ी थे. बायर्न को पांच मैचों से पूरे 15 अंक मिले हैं और वह फ्रांकफुर्ट से दो अंक आगे होने के साथ ही डॉर्टमुंड से सात अंक आगे निकल गया है.

25वें मिनट में लुकास पिस्चेक और 28वें मिनट में मार्को रॉयस के गोल की बदौलत डॉर्टमुंड 2-0 से आगे निकल गया था लेकिन फ्रांकफुर्ट ने महज 97 सेकेंड के फासले पर जल्दी जल्दी दो गोल कर के इस बढ़त को बराबरी में बदल दिया. श्टेफान आइगनर ने 49वें मिनट में गोल किया और उसके बाद ताकाशी इनुई ने 51वें मिनट में आइगनर से मिले पास को सिर की टक्कर से गोल में बदल दिया. डॉर्टमुंड की तरफ से वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में आए मारियो गोएत्से ने एंडर से गेंद छीनी और सीधे ट्राप को पास दिया जिसने 54वें मिनट में गेंद गोल के अंदर पहुंचा कर एक बार फिर डॉर्टमुंड को 3-2 से आगे बढ़ा दिया. हालांकि एंडरसन ने 73वें मिनट में अपनी गलती का हिसाब हेडर से पूरा किया और मुकाबला 3-3 की बराबरी पर पहुंच गया.

5. Spieltag Fortuna Düsseldorf - Greuther Fürth
तस्वीर: Getty Images

डॉर्टमुंड के कोच युर्गेन क्लॉप ने मैच के बाद कहा, "डॉर्टमुंड में मेरे समय के दौरान अलग अलग दौर आते रहे हैं लेकिन यह कभी नहीं हुआ कि हमने बहुत सारे गोल दिए हों. इस वक्त हम ऐसा कर रहे हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम ज्यादा गोल नहीं देने या बिल्कुल ही गोल नहीं देने की हालत में जल्दी ही आ जाएंगे."

लीग की दूसरी टीमों में शाल्के बहुत मजबूत तो नहीं दिख रही लेकिन माएंज को हरा कर उन्होंने तीसरी जीत हासिल की है. इसके साथ ही 10 अंक और लीग में तीसरा नंबर भी हासिल कर लिया है. उधर डुसेलडॉर्फ ने ग्रॉयथर फुर्थ के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की है. डुसेलडॉर्फ लीग की अकेली टीम है जिसने अभी तक कोई गोल नहीं खाया है. 

एनआर/एएएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी