1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मार्टिनेज की मदद करते 'श्वाइनी'

८ सितम्बर २०१२

बायर्न म्यूनिख के नए स्टार खिलाड़ी खावी मार्टिनेज कहते हैं कि बवेरिया में उनकी टीम के साथी उन्हें अपने साथ शामिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मिडफील्डर बास्टियान श्वाइनश्टाइगर तो स्पैनिश भी बोलने लगे हैं.

https://p.dw.com/p/165S1
तस्वीर: picture-alliance/dpa

मार्टिनेज के पास अपने जर्मन साथी श्वाइनश्टाइगर 'श्वाइनी' के लिए तारीफ के अलावा कुछ भी नहीं है. कहते हैं, "बास्टियान जबरदस्त हैं. वह मेरी बहुत मदद करते हैं और मेरे साथ थोड़ी स्पैनिश भी बोलते हैं." मार्टिनेज ने जर्मन पत्रिका बिल्ड से बातचीत में यह बताया. बायर्न म्यूनिख की टीम ने उन्हें चार करोड़ यूरो में खरीदा है जो बुंडसलीगा के लिए अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. इससे पहले मार्टिनेज एथलेटिक बिल्बाओ में खेल रहे थे.

मार्टिनेज ने श्वाइनश्टाइगर के बारे में बताया कि वे उन्हें ट्रेनिंग में मदद करते हैं क्योंकि मार्टिनेज की जर्मन इतनी अच्छी नहीं है. श्वाइनश्टाइगर ही नहीं, बायर्न म्यूनिख के सारे खिलाड़ी मार्टिनेज की मदद में लगे हुए हैं. श्वाइनश्टाइगर का कहना है कि स्पेनी भाषा की जानकारी उन्हें चैंपियंस लीग में खेलने के दौरान मिली है, लेकिन परेशानी यह है कि उनकी भाषा बहुत अच्छी नहीं है. कहते हैं, "स्पैनिश, डच, फ्रेंच और इतालवी भाषाओं में मुझे गालियां आती हैं." मार्टिनेज ने इस बीच बवेरिया में इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों को सीख लिया है. दक्षिण जर्मनी के इस राज्य में किसी से मिलने पर "सेर्वुस" कहा जाता है. मार्टिनेज अब अकसर इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं.

Deutschland Spanien Fußball Bundesliga Javier Martinez bei Bayern München
तस्वीर: Getty Images

श्वाइनश्टाइगर और मार्टिनेज, दोनों इस हफ्ते साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. बायर्न के कोच युप हाइंकेस भी कहते हैं कि मार्टिनेज को जल्दी से जल्दी टीम में मिलाने की जरूरत है ताकि श्वाइनश्टाइगर और वह मिलकर टीम के बचाव को और ताकतवर बना सकें, क्योंकि यह एक "स्वप्निल जोड़ी" है.

15 सितंबर को उन्हें बुंडेसलीगा में माइन्त्स का सामना करना है. मार्टिनेज का कहना है कि वह टीम में अपनी जगह बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. मार्टिनेज ने पिछले हफ्ते श्टुटगार्ट के साथ खेला. बायर्न की टीम ने श्टुटगार्ट को 6-1 से हराया.

एमजी/एनआर(एएफपी)