1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाल रंग कर उम्र छिपा रहे हैं लोग: नीतीश

११ सितम्बर २०१०

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बाल रंग कर उम्र छिपाने संबंधी अपने एक बयान के चलते आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लालू प्रसाद और रामविलास पासवान नाराज हैं. लालू ने कहा, नीतीश के कई राज वह भी जानते हैं.

https://p.dw.com/p/P9ae
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीशतस्वीर: UNI

बिहार में 21 अक्तूबर से विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो रही है और उससे पहले हर पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुटी है. जनता दल यूनाइटेड का कहना है कि उसकी विधानसभा चुनावों में युवा और बुजुर्ग उम्मीदवारों के बीच संतुलन बनाने की योजना है. लेकिन नीतीश कुमार ने यह भी कह दिया कि कुछ लोग ऐसे हैं जो टिकट पाने के लिए अपने बाल रंग कर घूम रहे हैं और उम्र छिपा रहे हैं.

एक रिपोर्टर ने जब नीतीश कुमार से पूछा कि क्या उनका इशारा राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की ओर है तो मुख्यमंत्री ने इससे इंकार कर दिया. नीतीश ने लालू को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि बुढ़ापा आने से काफी पहले ही उनके बाल सफेद हो गए थे लेकिन यहां ऐसे भी लोग हैं जो अपने बालों को रंग कर उन्हें काला रखे हुए हैं.

लेकिन लालू प्रसाद को नीतीश कुमार की यह टिप्पणी नागवार गुजरी है और उन्होंने इशारों इशारों में नीतीश के कई "राज" पता होने की बात भी कह डाली डाली. आरजेडी प्रमुख ने कहा, "हमें नीतीश कुमार का हर राज पता है लेकिन हम उसे सार्वजनिक नहीं करेंगे. नीतीश भी डेंटिंग और पेंटिंग करते रहे हैं. लोगों को उनका असली चेहरा जल्द दिख जाएगा और जनता उन्हें करारा जवाब देगी." वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने नीतीश के बयान पर कहा है कि उच्च पदों पर बैठे लोगों को ऐसे बयान शोभा नहीं देते.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें