बिग बॉस में दिखेगा संजू और सलमान का दम
२० जुलाई २०११ब्रिटिश शो बिग ब्रदर के फॉर्मेट पर चलने वाला रीएलिटी शो बिग बॉस पिछले पांच साल से भारत में दिखाया जा रहा है और साल दर साल इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. पिछले साल सलमान खान ने इस शो को होस्ट किया, जिसे लोगों ने इतना पसंद किया कि उन्हें एक बार फिर शो की मेजबानी का मौका मिल रहा है. लेकिन इस बार वह अकेले नहीं हैं, उनके साथ उनके पुराने साथी संजय दत्त भी होंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी होस्ट को बिग बॉस में दूसरी बार मौका दिया जा रहा हो और इस से पहले दो मेजबानों को भी शो में कभी एक साथ नहीं देखा गया.
सबसे पहली बार बिग बॉस की मेजबानी की अरशद वारसी ने, उसके बाद ब्रिटेन में बिग ब्रदर जीत कर आईं शिल्पा शेट्टी शो की होस्ट बनी. फिर आए अमिताभ बच्चन. बिग बी के संजीदा स्वभाव और उनकी हल्की मुस्कराहट को लोगों ने केबीसी में तो खूब पसंद किया, लेकिन बिग बॉस में उनकी संजीदगी से मजा थोड़ा किरकिरा सा हो गया. चौथे सीजन में सलमान खान ने अपने अनोखे अंदाज से सब को दीवाना बना दिया. सलमान के हंसी मजाक के आगे बाकी सब मेजबान फीके पड़ गए. सलमान पहले ही अपने शो दस का दम से छोटे पर्दे पर छा गए थे. बिग बॉस ने चौथे सीजन में जितनी टीआरपी बटोरी उतनी उस से पहले कभी भी नहीं और जाहिर है कि चैनल अब इसे खोना नहीं चाहता.
संजू बाबा की एंट्री
माना जा रहा है कि कलर्स चैनल ने पहले भी संजय दत्त से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने चैनल को टालने के लिए एक बेहद बड़ी रकम मांगी. लेकिन अब वो शो को लेकर बहुत उत्साहित हैं, "मैं बहुत खुश हूं कि मैं टेलीविजन में पहला कदम बिग बॉस जैसे शो के जरिए रख रहा हूं. यह एक ऐसा शो है जो तीन महीने से अधिक तक लोगों को बांध कर रखता है. पिछले सीजन में मुझे सलमान को देख कर बहुत मजा आया. उनका अनोखा अंदाज और मजाकिया स्वभाव लाजवाब है." सलमान भी एक बार फिर छोटे पर्दे पर आने के लिए बेताब हैं, "मुझे बिग बॉस के पिछले सीजन में काम कर के बहुत मजा आया. मुझे फैन्स और शुभचिंतकों से बहुत अच्छा रिसपॉन्स मिला है. यह बहुत मजेदार फॉर्मेट है और मैं नए सीजन में दोबारे आने पर बहुत खुश हूं. मेरे ख्याल से संजय दत्त को साइन करना बहुत अच्छा आइडिया है. दर्शकों के लिए यह और भी ज्यादा मजेदार रहेगा."
संजू और सलमान पहली बार 1991 में फिल्म साजन में एक साथ दिखे, जिसमें उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ काम किया. आखरी बार दोनों ने 2000 में डेविड धवन की फिल्म चल मेरे भाई में एक साथ काम किया. इस फिल्म में करिश्मा कपूर उनके साथ थीं. शायद शो के दौरान दोनों अभिनेता अपनी पुरानी हीरोइनों को भी मेहमान के तौर पर बुला लें. पिछले सीजन में गोविंदा, अनिल कपूर, कैटरीना कैफ और फरहा खान जैसे सितारे अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस के सेट पर पहुंचे थे.
रिपोर्ट: पीटीआई/ ईशा भाटिया
संपादन: आभा एम