शानदार फिल्म है सिंघमः काजोल
२० जुलाई २०११वैसे अजय देवगन को अपनी पत्नी की फिल्मों का प्रमोशन करते हुए कम ही देखा जाता है और जब उनसे काजोल की फिल्मों के बारे में सवाल पूछे जाते हैं तो वह उन्हें टाल जाते हैं. लेकिन काजोल अपने पति की तारीफ करने का कोई भी मौका नहीं छोडतीं.
मुंबई में एक किताब के लॉन्च के लिए पहुंचीं काजोल ने अजय की नई फिल्म सिंघम की तारीफ की. उन्होंने कहा, "सिंघम एक 'रॉकिंग' फिल्म है. आप सब को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए." काजोल की छोटी बहन तनीशा भी इस मौके पर मौजूद थी. उन्होंने भी बहन की बात दोहराते हुए फिल्म की सिफारिश की.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम इसी नाम से बनी दक्षिण भारतीय फिल्म का रीमेक है. अजय देवगन के साथ दक्षिण भारतीय अभिनेत्री काजल अगरवाल ने इस फिल्म में काम किया है. अजय देवगन भी फिल्म और रोहित शेट्टी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. देवगन ने ट्विटर पर लिखा कि यह शेट्टी की अब तक की बेहतरीन फिल्म है और काजोल भी इस बात से सहमत हैं.
सलमान की बॉडी सबसे अच्छी
सलमान ने अजय देवगन के 6 पैक्स एब्स की तारीफ क्या कर दी, अब अजय ने भी सलमान की तारीफ की है. अजय ने कहा है, "सलमान की बॉडी पूरी इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ है. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने मेरे सिक्स पैक्स के लिए ट्वीट किया, मैं इसे सम्मान के साथ स्वीकार करता हूं." अजय देवगन करीब 8 साल बाद सिंघम फिल्म के साथ एक्शन रोल में वापसी कर रहे हैं.
अजय ने 1991 में फूल और कांटे से एक्शन हीरो के तौर पर अभिनय की शुरुआत की थी. सलमान ने अजय की तारीफ करते हुए ट्विट किया था, "बाप रे बाप. अजय की बॉडी काफी अच्छी लग रही है." गोलमाल सीरीज की फिल्मों में काम कर चुके अजय भी शाहरुख और इमरान हाश्मी के बाद सिक्स पैक्स बनाने वाले सितारों में शामिल हो गए हैं.
'ट्रेंड के पीछे नहीं दौड़ता'
अजय के मुताबिक, "मैं किसी ट्रेंड के पीछे नहीं दौड़ता. यह कहानी की जरूरत थी. तौ मैने सोचा कि यह किया जाए. मैंने जिम जाना नियमित रूप से शुरू किया और उसके बाद संतुलित डाइट का पालन किया." दिल्ली में अपनी आने वाली नई फिल्म सिंघम के प्रचार के दौरान अजय ने ये बातें कही.
अजय देवगन इस फिल्म में मराठी पुलिसवाले की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह कुछ खास एक्शन सीन करते नजर आएंगे. एक्शन फिल्मों में वापसी के बारे में जब अजय से पूछा गया तो उन्होंने ने कहा कि वह इसे एक चुनौती के तौर पर लेते हैं.
रिपोर्ट: पीटीआई/आमिर अंसारी
संपादन: ए कुमार