बिन बोले ऑस्कर लूट ले गया आर्टिस्ट
२७ फ़रवरी २०१२लाल कालीन की चमक उभरी और जब पर्दा उठा तो लोगों ने देखा इस बार का ऑस्कर छह दशक पीछे चला गया है. उसी वक्त की कहानियों, उसी वक्त के किरदार, उसी वक्त के कलाकार और उसी वक्त के मुद्दों ने ऑस्कर की होड़ को बीते दौर की ओर मोड़ दिया. नया है तो बस यह कि हम उस दौर की बात कर रहे हैं.
कहानी शुरू होती है द आर्टिस्ट से. मूक फिल्मों के दौर का एक बड़ा सितारा बोलती फिल्में शुरू होने के बाद चमक खो बैठता है. छह दशक पुरानी दास्तान को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और फ्रेंच निर्देशक की करामात इस काली सफेद फिल्म ने 84वें ऑस्कर अवार्ड में अपनी कामयाबी का परचम लहरा दिया. सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ संगीत और सर्वश्रेष्ठ वेषभूषा यह सारे अवार्ड द आर्टिस्ट के हिस्से आए.
पहली बार किसी फ्रेंच अभिनेता को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अभिनय का पुरस्कार मिला है और अवॉर्ड हाथ में लेने के बाद जां दुजारियां ने कहा, "मैं आपके देश से प्यार करता हूं." फिल्म के सहयोगियों का शुक्रिया अदा करने के बाद दुजारियां ने कहा, "मेरी बीवी मैं तुम्हें प्यार करता हूं." और इसके बाद वो फ्रेंच में कुछ बोलते हुए रो पड़े आखिरी में सबको शुक्रिया कहा और मंच से उतर गए.
इस बार ऑस्कर अवार्ड में द आर्टिस्ट का मुकाबला मार्टिन स्कोरसेसे की थ्रीडी फिल्म ह्यूगो से था जो द आर्टिस्ट से एक ज्यादा 11 अवार्ड की दौड़ में थी. ह्यूगो को भी पांच पुरस्कार मिले हैं लेकिन वो सब तकनीकी श्रेणी के हैं. द आयरन लेडी में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर की भूमिका निभा कर मेरिल स्ट्रीप ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. 62 साल की मेरिल का यह तीसरा ऑस्कर अवॉर्ड है और पिछले तीन दशकों में पहला.
द हेल्प की खूब बोलने वाली काली मोटी नौकरानी का किरदार लोगों को खूब भाया और इस तरह से ऑक्टेविया स्पेंसर अपनी शानदार अदाकारी के दम पर इस साल ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री बन गईं. स्पेंसर के लिए यह एक भावुक लम्हा था. उनकी मां खुद कभी नौकरानी हुआ करती थीं और यह कहानी अमीर गोरों के घर काम करने वाले काले नौकरों की ही दास्तान है. स्पेंसर को इससे पहले कभी ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन नहीं मिला था.
दिग्गज कनाडाई अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर को छह दशक तक लोगों का मनोरंजन करने के बाद आखिरकार ऑस्कर की सुनहरी मूर्ति को हाथ में लेने का मौका मिल ही गया. द बिगिनर्स में क्रिस्टोफर प्लमर ऐसे बीमार विधुर बने हैं, जो समलैंगिक रिश्ते की ओर बढ़ जाता है. अवॉर्ड को चूम कर प्लमर ने कहा, "तुम मुझसे बस दो साल बड़ी हो, डार्लिंग मेरी पूरी जिंदगी में तुम कहां थी." इसके साथ ही प्लमर ने यह भी जोड़ा कि वो बचपन से ही अपने ऑस्कर स्पीच का अभ्यास कर रहे थे.
इस साल के दूसरे विजेताओं में जॉनी डेप की आवाज वाली रैंगो को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला. मिडनाइट इन पेरिस के लिए वूडी एलन को बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला. विदेशी भाषा के फिल्मों की दौड़ में उम्मीद के मुताबिक ईरान की द सेपरेशन ने बेल्जियम, कनाडा, इजरायल और पोलैंड की फिल्म को पछाड़ दिया. फिल्म के निर्देशकर असगर फरहादी ने अवॉर्ड ईरानी लोगों को समर्पित किया और ईरान और पश्चिमी देशों की तकरार का भी जिक्र किया.
ऑस्कर पाने वाले देशों में इस साल पाकिस्तान का नाम भी जुड़ गया. पाकिस्तान की शरमीन ओबैद चिनॉय की डॉक्यूमेंट्री सेविंग फेस को इस बार ऑस्कर पुरस्कार मिला है. शरमीन ने डेनियन जज के साथ इस फिल्म का निर्देशन किया है.
ब्रिटिश कॉमेडियन साशा बेरन कॉहेन की मेजबानी ने पूरी रात माहौल को हंसी से गुलजार किए रखा और उनका साथ देने में नताली पोर्टमैन, कॉलिन फर्थ, टॉम क्रूज, पेनेलोप क्रूज, टॉम हैंक्स और एंजेलिना जोली ने भी कोई कसर बाकी नहीं रखी.
रिपोर्टः एएफपी/एन रंजन
संपादनः ए जमाल