1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में बराबरी के बावजूद डॉर्टमुंड चोटी पर

२० मार्च २०११

बुंडेसलीगा के 27वें चक्र में डॉर्टमुंड ने माइन्त्स को आसान जीत दे दी तो बायर्न म्यूनिख चैंपियनंस लीग की हार से उबरने के बावजूद हनोवर को पीछे नहीं छोड़ पाया. नए ट्रेनर के साथ हैम्बर्ग ने जीत हासिल की.

https://p.dw.com/p/10cq3
तस्वीर: dapd

बुंडेसलीगा के सीजन के 34 दौर होते हैं और 27 वें दौर में सवाल यह पूछा जा रहा था कि चोटी पर चल रही टीम बोरुसिया डॉर्टमुंड सफल सीजन के अंत में क्या जीवट दिखा पाएगी. उसके 62 अंक हैं और दसरे नंबर की टीम बायर लेवरकूजेन से वह 10 अंक आगे हैं. लेकिन माइन्त्स को वह हरा नहीं पाई और मैच 1-1 से बराबर रहा.

डॉर्टमुंड के अलावा चैंपियंस लीग के दूसरे उम्मीवारों ने इस चक्र में अपने अपने मैच जीतकर तीन तीन अंक बनाए. बायर्न म्यूनिख ने चैंपियंस लीग में अच्छे खेल के बावजूद इंटर मिलान से हारने के बाद बुंडेसलीगा में फिर से जोश दिखाया और फ्रायबुर्ग को 2-1 से हराकर तीन अंक बटोरे.

Fußball Bundesliga 27. Spieltag Borussia Dortmund - FSV Mainz 05 im Signal-Iduna-Park in Dortmund Flash-Galerie Jubelnder Sliskovic
तस्वीर: AP

लेकिन इन तीन अंकों के बावजूद वह अभी भी तीसरे स्थान वाले हनोवर से 2 अंक और एक स्थान पीछे है. हनोवर ने हॉफेनहाइम को 2-0 से हराया. हैम्बर्ग की टीम ट्रेनर आर्मिन फेह को हटाये जाने के बाद एकदम बदली बदली दिखी. म्यूनिख से 6-0 से हारने के एक सप्ताह बाद नए ट्रेनर मिशाएल ओएनिंग की टीम ने कोलोन को 6-2 से मात दी.

इस दौर में ब्रेमेन की टीम भी और मजबूत हुई है. उसने न्यूरेमबर्ग को 3-1 से हराकर तीन अंक जुटाए और अब कुछ चैन की सांस ले सकता है, क्योंकि उसके निचले स्थानों की ओर जाने का खतरा टल गया है जो लीग से बाहर ले जा सकता था. अब वह 32 अंकों के साथ बारहवें नंबर पर है.

लीग से बाहर निकलने से बचने के संघर्ष में फ्रैंकफुर्ट की टीम ने भी तीन महत्वपूर्ण अंक जुटाए. उसने सांक्ट पाउली की टीम को 2-1 से हार दिया. शुक्रवार को अंतिम स्थानों पर चल रही टीमों काइजर्सलाउटेन और मौएंचेनग्लादबाख का मुकाबला हुआ था और मौएंचेनग्लादबाख 0-1 से हार गया था. रविवार को लेवरकूजेन का मुकाबला शाल्के से होगा और वोल्फ्सबुर्ग की टीम श्टुटगार्ट से भिड़ेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी