बैंगलोर ने दिल्ली को तीन विकेट से हराया
२७ अप्रैल २०११पिछले मैच में 231 रन बनाने वाली दिल्ली फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 160 रन ही बना सकी. जहीर खान, श्रीनाथ अरविंद और बैंगलोर के कप्तान डेनियल विटोरी की कसी गेंदबाजी ने दिल्ली को हाथ खोलने के मौके ही नहीं दिए.
डेविड वार्नर सात और कप्तान वीरू 25 रन बनाकर चलते बने. जेम्स होप्स के 54 रनों ने टीम की उम्मीदें कुछ जगाईं लेकिन 20 ओवर में 160 रन बनाने के बाद ये उम्मीदें भी हल्की साबित हुईं. वेणुगोपाल राव ने 24 रन का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा सके.
जवाब में बैंगलोर की शुरुआत भी खराब रही. तिलकरत्ने दिलशान पहली ही गेंद में पैवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद क्रिस गेल और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 7.3 ओवरों में 82 रन जोड़े. इस मोड़ पर गेल आउट हुए, लेकिन तब तक आधा काम हो चुका था. विराट कोहली ने अपनी पारी जारी रखी और 56 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया.
हालांकि अंत में बैंगलोर के कदम लड़खड़ाए लेकिन कप्तान विटोरी और जमालुद्दीन सैयद मोहम्मद जैसे पुछल्ले बल्लेबाजों ने धैर्य का परिचय देते हुए टीम को तीन विकेट से जीत दिला ही दी.
आईपीएल-4 में यह दिल्ली की चौथी हार है. टीम अब तक सिर्फ दो मैच जीत सकी है. अंकतालिका में डेक्कन चार्जर्स के बाद दिल्ली सबसे नीचे पहुंच गई है. टीम को अगले दो मैच कोच्चि से खेलने हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार