1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय ने रोनाल्डिन्हो की बोली लगाई

४ जनवरी २०११

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल स्टार रोनाल्डिन्हो के लिए भारतीय फर्म वैंकीज के क्लब ब्लैकबर्न ने बोली लगाई है. ब्लैकबर्न दो करोड़ पाउंड में रोनाल्डिन्हो से तीन साल का करार करना चाहता है. सेंटिंग होती दिख रही है.

https://p.dw.com/p/ztKQ
दुबई में हो रही है प्रैक्टिसतस्वीर: AP

सूत्रों के मुताबिक मौजूदा फुटबॉल के सबसे प्रतिभाशाली और नखरैल खिलाड़ियों में गिने जाने वाले 30 साल के रोनाल्डिन्हो अब इंग्लिश प्रीयमर लीग में ब्लैकबर्न की तरफ से खेलेंगे. ब्लैकबर्न से सौदा एक अरब 40 करोड़ रुपये में होने जा रहा है. ब्लैकबर्न को नवंबर में भारतीय फर्म वैंकीज ने खरीदा. रोनाल्डिन्हो को खरीदने की पुष्टि खुद उन्होंने ही की है. ब्रिटिश रेडियो से बात करते हुए वैंकीज की अध्यक्ष अनुराधा देसाई ने कहा, ''रोनाल्डिन्हो इंग्लिश प्रीमियर लीग खेलने के लिए उत्साहित है, मुझे लगता है कि इससे हमारा काम आसान हो गया.''

रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैकबर्न और रोनाल्डिन्हो के बीच तीन साल का करार होगा. रोनाल्डिन्हो फिलहाल दुबई में हैं. वहां एसी मिलान का विंटर ट्रेनिंग कैंप चल रहा है. कैंप खत्म होते ही रोनाल्डिन्हो मिलान को बाय बाय कह देंगे. मिलान के कोच मैसीमिलानो एलेग्री ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. रोनाल्डिन्हो 2008 में बार्सिलोना से मिलान आए थे.

रोनाल्डिन्हो खुद भी सुर्खियों में आने के लिए बेताब हैं. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप में रोनाल्डिन्हो को ब्राजील की टीम में शामिल नहीं किया गया. तत्कालीन कोच डुंगा से उनकी खटपट चल रही थी. ऐसी रिपोर्टें थी कि डुंगा ने भड़ककर रोनाल्डिन्हो को टीम से बाहर बैठा दिया. हाल के दिनों में उनका प्रदर्शन भी कोई खास नहीं रहा है. बीते साल उन्होंने 82 मैचों में सिर्फ 25 गोल किए और 28 गोल करने में मदद की. आलोचक कहते हैं कि मनमौजी स्वभाव के चलते रोनाल्डिन्हो ने खुद को खत्म कर दिया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें