भारत और श्रीलंका में जीत के लिए टोटके
२ अप्रैल २०११भारत और श्रीलंका के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी वर्ल्ड कप फाइनल के खुमार हैं. उनमें अपार उम्मीद और घबराहट दोनों समाई हुई हैं. अपनी अपनी टीम की जीत की कामनाओं के लिए टोटके करने से भी परहेज नहीं किया जा रहा है. आम क्रिकेट प्रेमी ही नहीं बड़ी बड़ी हस्तियां अपनी टीम की जीत के लिए दिलचस्प ढंग से दुआएं कर रही हैं.
शनिवार को श्रीलंकाई राष्ट्रपति फाइनल देखने मुंबई आ रहे हैं. लेकिन इससे पहले महिंदा राजपक्षे आंध्र प्रदेश के मशहूर तिरुपति बालाजी मंदिर जाएंगे. उनके करीबी का कहना है कि राजपक्षे मंदिर में श्रीलंका की जीत की मन्नत मांगेंगे और फिर मुंबई पहुंचेंगे. शुक्रवार को वह तिरुपति पहुंचे हैं. शनिवार सुबह नहा धोकर पूजा पाठ करेंगे. फिर उम्मीदों के साथ मुंबई आएंगे. राजपक्षे एक बार पहले भी तिरुपति मंदिर आ चुके हैं.
वहीं क्रिकेट की मशहूर फैन लता मंगेशकर वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की जीत के लिए व्रत रख रही हैं. लता भारत पाक सेमीफाइनल मैच के दौरान भी व्रत पर रहीं. वह सचिन के 100वें शतक के लिए भी प्रार्थना कर रही हैं.
81 साल की हो चुकीं महान गायिका लता मंगेशकर सचिन तेंदुलकर को अपने बेटे की तरह मानती हैं. मोहाली में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान उन्होंने पानी तक नहीं पिया. वह बताती हैं, "मैंने पूरा मैच देखा. मैं बहुत तनाव में रही. जब भी भारत खेलता है तो मेरे परिवार में हर कोई अपना अपना टोटका करता है. मैंने, मीना और ऊषा ने मैच के दौरान न खाया, न पीया. मैं लगातार जीत के लिए प्रार्थना कर रही थी. आखिर भारत की जीत के बाद ही हमने खाना खाया."
अब लता चाहती हैं कि सचिन शनिवार को अपना 100वां शतक पूरा करें और भारत वर्ल्ड कप जीते. जब उनसे वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया.
फाइनल के नाम पर बह रही उत्साह भरी गंगा में ज्योतिषी भी खूब डुबकी लगा रहे हैं. भारतीय ज्योतिषियों ने बहुमत से कह दिया है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी. लेकिन एक दो ज्योतिषी बड़ी चालाकी से यह भी कह रहे हैं कि भारत जीत तो जाएगा लेकिन उसे मुरली, संगकारा, मेंडिस और मलिंगा से सावधान रहना होगा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए जमाल