भारत की वेस्ट इंडीज पर आसान जीत
७ जून २०११रोहित शर्मा ने 75 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं धवन ने 76 गेंदों पर तीन बार चौका जमाते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. भारतीय पारी का समापन हरभजन सिंह के छक्के के साथ हुआ. इस तरह भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.
मैच के बाद भारत के कप्तान सुरेश रैना ने कहा, "यह हमारे लिए एक शानदार जीत रही. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसा ही रोहित और शिखर ने किया. जब हमने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया तो हम थोड़े से डगमगाए क्योंकि बल्लेबाजी के लिहाज से पिच उतनी अच्छी नहीं रह गई थी, लेकिन हमने स्ट्राइक को अच्छी तरह से बदला और खास कर रोहित ने और हमारा काम बन गया."
हरभजन सिंह की अगुवाई में भारतीय स्पिनरों ने वेस्ट इंडीज की टीम के नौ विकेट लेकर उन्हें 214 रनों पर रोक दिया. हभजन ने 10 ओवरों में केवल 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वेस्ट इंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन रामनरेश सरवन ने बनाए. उन्होंने 94 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन स्कोर में जोड़े. इसके बाद मारलोन सैम्युअल (75 गेंदों पर 55 रन) का नंबर आता है. इससे पहले वेस्ट इंडीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन 19वें ओवर तक वे तीन विकेट खो चुके थे और उस वक्त स्कोर 56 रन था. वहीं भारत 16वें ओवर तक ही अपने तीन बल्लेबाज गंवा चुका था जबकि उसका स्कोर 61 रन था.
पोर्ट ऑफ स्पेन की क्वींस पार्क ओवल की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को शुरू में रन बनाने में मुश्किलें पेश आईं. धवन ने चौथे विकेट की साझीदारी के तहत शर्मा के साथ मिल कर 43 रन बनाए. लेकिन फिर वह 26वें ओवर में डीप मिड विकेट पर लपक लिए गए. रोहित शर्मा और सुरेश रैना के बीच 80 रन की साझीदारी ने टीम इंडिया की जीत का रास्ता तैयार किया. 50 गेंदों पर 43 रन बनाने वाले रैना ने अपनी पारी में चार चौके जड़े.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एमजी