भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम का एलान
२४ अक्टूबर २०१०बांग्लादेशी गेंदबाजों की धुनाई करने में का फायदा विलियम्सन को मिला और उन्हें टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया. हाल ही में हुई वनडे सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ वही चल सके. 23 साल के कैन्टरबरी के तेज गेंदबाज बेनेट को भी नेशनल टीम में जगह मिल गई है. न्यूजीलैंड के साथ टीम इंडिया की पहली भिड़ंत 4 नवंबर से अहमदाबाद में होगी.
न्यूजीलैंड की टीम चुनने वाले मार्क ग्रेटबैक ने कहा, "केन विलियम्स एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं और उनका खेल लगातार सुधर रहा है. बेनेट ने भी पिछले दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके रूप में टीम को एक तेज गेंदबाज मिल गया है."
टीम के दूसरे खिलाड़ियों में कप्तान वेटोरी के अलावा ब्रैंडेन मैक्कुलम भी हैं जिन्हें विकेटकिपिंग छोड़ने के बाद खास बल्लेबाज के रूप में जगह मिली है. इसके अलावा धोनी के धुरंधरों का सामना करने के लिए रॉस टेलर भी होंगे. टीम में मार्टिन गुप्तिल, टिम मैक्लेंटोश और जितेन पटेल समेत छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेलकर आए हैं. न्यूजीलैंड ने यह सीरीज 2-0 से जीती. इस कतार के बाकी खिलाड़ी हैं ब्रेंट आर्नेल, क्रिस मार्टिन और गैरेथ हॉपकिंस. टीम में खास विकेट कीपर के रूप में हॉपकिंस को जगह मिली है.
इन खिलाड़ियों के बारे में ग्रेटबैक ने कहा, "जिम्बाब्वे से खेल कर आ रहे खिलाड़ियों की तैयारी अच्छी है क्योंकि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में तीन मैच खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है." टीम के बाकी खिलाड़ियों के बारे में ग्रेटबैक ने कहा कि उन लोगों ने कड़ी मेहनत की है और वे बांग्लादेश के खिलाफ मिली पराजय से उबरने के लिए बेताब हैं.
अहमदाबाद में सीरीज का आगाज होने के बाद दोनों टीमें हैदराबाद जाएंगी जहां 12 नवंबर से दूसरा मैच होगा. इसके बाद 20 नवंबर से नागपुर में तीसरा मैच होगा. न्यूजीलैंड भारत के साथ पांच वनडे मैच भी खेलेगा. वनडे सीरीज का पहला मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान बाद में होगा.
पूरी टीम इस तरह है
डेनियल वेटोरी (कप्तान), ब्रेन्ट अर्नेल, हामिश बेनेट, मार्टिन गुप्तिल, गैरेथ हॉपकिन्स, क्रिस मार्टिन, ब्रैन्डन मैक्कुलम, टिम मैक्लंटोश, एंडी मैके, जितेन पटेल, जैसी राइडर, टिम साउथी, रॉस टेलर, बीजे वाटलिंग और केन विलियम्सन.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार