1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत दौरे से कीवी खिलाड़ियों को राहत

२२ अक्टूबर २०१०

भारत का आनेवाला क्रिकेट दौरा न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए राहत साबित हो रहा है. बांग्लादेश से हार के लिए नहीं होगी अभी उनके किलाफ कार्रवाई.

https://p.dw.com/p/Pkrs
तस्वीर: AP

न्यूजीलैंड के क्रिकेट अधिकारियों ने अपने खिलाड़ियों को बांग्लादेश से करारी हार के बाद भारत दौरे पर बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया है. बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में 4-0 से धो दिया था. बांग्लादेश की यह किसी अहम क्रिकेट खेलने वाले मुल्क के खिलाफ पहली श्रृंखला जीत थी.

न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख क्रिस मोलर ने कहा है कि उनके बोर्ड के कप्तान डैनियल विटोरी और कोच मार्क ग्रेटबैच के साथ 'कड़ी' बातचीत हुई है लेकिन बोर्ड ने अगले महीने होने वाले भारत दौरे के मद्देनजर कोई फौरी कार्रवाई नहीं करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों को, खासकर बल्लेबाजों को बाहर आने, प्रदर्शन करने और यह साबित करने की जरूरत है कि टीम में क्षमता है."

खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई के बदले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक कमेटी बनाने का फैसला लिया है जो देश में खेल की संरचना की समीक्षा करेगा. इस कमेटी में मोलर के अलावा पूर्व खिलाड़ी स्टेफेन बूक और रॉब हार्ट, जज जॉन हानसेन और तीन भूतपूर्व खिलाड़ी शामिल होंगे जिनके नाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी सुपर फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के खिलाफ भारत में तीन टेस्ट मैचों के अलावा पांच एकदिवसीय मैच खेलेंगे. टीम की घोषणा रविवार को होगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: आभा एम