1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पांच विकेट से विजयी

९ मार्च २०११

भारत ने नीदरलैंड्स को पांच विकेट के अंतर से हराकर वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस जीत के साथ भारत अपने ग्रुप में शीर्ष पर है. युवराज सिंह ने नाबाद अर्धशतक लगाकर एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की.

https://p.dw.com/p/10WcQ
तस्वीर: AP

हालांकि जीत के लिए 190 रन लक्ष्य छोटा था, लेकिन एक समय भारतीय टीम 23.1 ओवर में 139 रन तक पांच विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद युवराज सिंह और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छठे विकेट के लिए नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर भारत को जीत तक पहुंचा दिया. युवराज 51 और धोनी 19 रन पर नाबाद रहे. भारत ने जीत के लिए आवश्यक रन 36.3 ओवर में बना लिए.

पारी की शुरुआत में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवरों में 69 रन जोड़े. अच्छी शुरुआत के बावजूद 82 रन तक सहवाग (39), सचिन (27) और यूसुफ पठान (11) पैवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद गौतम गंभीर ने 28 रन बनाकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की. विराट कोहली ने 12 रन बनाए.

Zaheer Khan
जहीर खानतस्वीर: AP

इससे पहले नीदरलैंड्स ने भारत के सामने जीत के लिए 190 रन का लक्ष्य रखा. नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने सस्ते में घुटने टेक दिए. वे 189 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.

भारत की तरफ से जहीर खान सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट लिए. पीयूष चावला और युवराज सिंह ने दो दो विकेट लिए. आशीष नेहरा को एक विकेट मिला.

नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाजों ने संभलकर शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने रन पर अंकुश लगाने का दांव आखिर काम कर ही गया और पहले विकेट के लिए 56 रन जुड़ने के अलावा नीदरलैंड्स की पारी में कोई उल्लेखनीय साझेदारी नहीं हुई. कप्तान पीटर बोरैन ने सर्वाधिक 38 रन बनाए.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें