1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत ने नीदरलैंड्स को 189 रन पर रोका

९ मार्च २०११

वर्ल्ड कप के ग्रुप बी के मैच में नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने सस्ते में घुटने टेक दिए. नीदरलैंड्स टीम 189 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई.

https://p.dw.com/p/10VxC
जहीर खानतस्वीर: AP

भारत की तरफ से जहीर खान सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट लिए. पीयूष चावला और युवराज सिंह ने दो दो विकेट लिए. आशीष नेहरा को एक विकेट मिला.

नीदरलैंड्स की टीम 46.4 ओवरों में 189 रन पर आउट हो गई.

नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाजों ने संभलकर शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों का रनों पर अंकुश लगाने का दांव आखिर काम कर ही गया. पहले विकेट के लिए 56 रन जुड़ने के अलावा नीदरलैंड्स की पारी में कोई उल्लेखनीय साझेदारी नहीं हुई. कप्तान पीटर बोरैन ने सर्वाधिक 38 रन बनाए.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें