भारत पाक महिला क्रिकेट की तैयारी
२५ जून २०११इस्लामाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई बातचीत में एक मुद्दा महिला क्रिकेट भी रहा. रिपोर्टों के अनुसार दोनों देशों के विदेश सचिवों ने महिला क्रिकेट सीरीज शुरू करने पर चर्चा की. इसके अलावा एक महिला फोरम तैयार करने की बात भी की गई ताकि दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाया जा सके.
हालांकि दो दिन तक चली बैठक में मुख्य मुद्दा कश्मीर का रहा, लेकिन एक भारतीय अधिकारी ने बताया, "महिला क्रिकेट सीरीज शुरू करने पर एक प्रस्ताव दिया गया. दोनों देशों के बीच महिला फोरम शुरू करने पर अभी बातचीत हुई."
शुक्रवार को खत्म हुई बैठक में ऐसे कई प्रस्ताव दिए गए जिसमें दोनों देशों के लोगों को संपर्क में लाया जाया सके. गौरतलब है कि 2008 के मुंबई हमलों के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ खेलना बंद कर दिया. 2009 में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर लाहौर में हुए हमले के बाद सुरक्षा कारणों से भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान ना भेजने का फैसला किया गया था. अब महिला क्रिकेट के प्रस्ताव से रिश्तों में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है.
इसी साल मार्च में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के न्योते पर वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने के लिए मोहाली पहुंचे.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया
संपादन: एस गौड़