श्रीलंका टीम का भारत दौरा अधर में
२३ जून २०११श्रीलंकाई टी20 टूर्नामेंट पर भारत के साथ मतभेद के कारण श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष डीएस डीसिल्वा और सचिव निशांत रणतुंगा ने टीम के भारत दौरे के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका में होने वाले टी20 टूर्नामेंट में अपने खिलाड़ी भेजने से इनकार कर दिया था जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ है.
श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है. श्रीलंका भारत के साथ अपने संबंध खराब नहीं करना चाहता. दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध हैं. और भारत का वित्तीय दबदबा श्रीलंका क्रिकेट के भविष्य की कुंजी है.
प्रवीण कुमार और मुनाफ पटेल समेत भारत के 12 खिलाड़ी श्रीलंकाई प्रीमियर लीग (एसएलपीएल) में खेलने की अनुमति चाहते थे. बीसीसीआई ने कहा कि यह टूर्नामेंट श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आयोजित नहीं कर रहा है इसलिए भारत के किसी खिलाड़ी को इसमें खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बीसीसीआई का कहना है कि सिंगापुर समरसेट एंटरटेनमेंट वेंचर इस टी20 टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है जिसके ललित मोदी के साथ संपर्क हैं.
श्रीलंका के खेल मंत्री महिंद्रा अलुथगामागे ने उम्मीद जताई है कि ये मतभेद जल्द दूर कर लिए जाएंगे. उन्होंने टूर्नामेंट के साथ मोदी के जुड़े होने की खबर खारिज भी की है. सात टीमों वाला एसएलपीएल 19 जुलाई से 4 अगस्त तक कोलंबो में खेला जाएगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए कुमार