भारत में खाने की महंगाई घटी, प्रणब खुश
२१ जुलाई २०११गुरुवार को भारत सरकार ने जो आंकड़े जारी किए, उसके मुताबिक पिछले हफ्ते होलसेल प्राइस इंडेक्स 8.31 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो पिछले साल इस दौरान 19.52 प्रतिशत था. दालों की कीमत इस दौरान 7.67 फीसदी कम हुई लेकिन खाने के दूसरे चीजों की कीमत अभी भी बढ़ रही है. सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महंगाई बने रहने की वजह से दिसंबर तक कुल महंगाई पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.
जून के महीने में महंगाई की दर मोटा मोटी 9.44 फीसदी रही. पिछले साल दिसंबर के बाद से महंगाई दर कभी भी नौ फीसदी से कम नहीं हुई है.
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने नए आंकड़ों पर खुशी जताते हुए कहा,"अगर ऐसा ही रुख कायम रहा, तो मुझे उम्मीद है कि कीमतों के मोर्चे पर हमें सफलता मिलेगी." मुखर्जी ने कहा कि घरेलू स्तर पर कीमतों से निपटने में सफलता मिल रही है लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता है.
नौ जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में प्याज 19.68 फीसदी महंगी हो गई, जबकि फलों की कीमतों में 15.84 प्रतिशत का इजाफा हुआ. दूध की कीमत भी 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ी, जबकि मांस और मछली भी आठ फीसदी ज्यादा महंगे हो गए.
इस बीच, खाने के अलावा दूसरी चीजों की कीमतें 15.5 फीसदी महंगी हुईं, जो पिछले साल इस दौरान 15.2 प्रतिशत थीं.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः आभा एम