भारत में फेटल का तूफान
२५ अक्टूबर २०१३ग्रेटर नोएडा के बुद्धा सर्किट में अभ्यास के दौरान रेड बुल टीम के जर्मन ड्राइवर फेटल सबसे आगे रहे. फेटल ने एक लैप (एक चक्कर) एक मिनट 26.68 सेकेंड में पूरा कर दिया. इस दौरान उनकी औसत रफ्तार करीब 213 किलोमीटर प्रतिघंटा रही. बुद्धा सर्किट का एक लैप 5.14 किलोमीटर का है.
इससे पहले 2011 में बुद्धा सर्किट में ही फेटल ने एक लैप एक मिनट 27.24 सेकेंड में पूरा कर रिकॉर्ड बनाया था. शुक्रवार को फेटल के साथी और ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर मार्क वेबर ने भी भारतीय ट्रैक पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने लैप एक मिनट 26.87 सेकेंड में पूरा किया. तीसरे नंबर पर मर्सिडीज के जर्मन चालक निको रोसबर्ग रहे. उन्होंने एक मिनट 26.89 सेकेंड का समय निकाला.
माना जा रहा है कि रविवार को इंडियन ग्रां प्री के दौरान अगर कोई बहुत अप्रत्याशित घटना न हो तो 26 साल के फेटल चौथी बार विश्व चैंपियन बन जाएंगे. फिलहाल फेटल 297 अंकों के साथ अपने निकटतम प्रतिद्ंवद्वी फरारी के फर्नांडो अलोंसो से 90 प्वाइंट आगे हैं. अगर फेटल इंडियन ग्रां प्री में पहले पांच स्थानों पर भी आते हैं, तो फॉर्मूला वन को 2013 का वर्ल्ड चैंपियन मिल जाएगा. फेटल 2010 से लगातार फॉर्मूला वन जीतते आ रहे हैं. संकट से गुजर रही इंडियन ग्रां प्री अगले साल से नहीं होगी, ऐसे में फेटल की पूरी कोशिश होगी कि वो भारतीयों को अपनी रफ्तार की जोरदार झलक देकर जाएं.
फेटल एक ही शर्त पर टाइटल गंवा सकते हैं. बशर्ते वो भारत और उसके बाद होने वाली तीन रेसों में एक भी अंक हासिल न करें और इनमें से तीन रेसें अलोंसो जीतें. भारत के बाद अबू धाबी, अमेरिका और ब्राजील में फॉर्मूला वन रेस होनी है. अगर ये चारों रेसें फेटल जीत जाते हैं तो वो महान फॉर्मूला वन ड्राइवर कहे जाने वाले जर्मनी के मिषाएल शूमाखर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. शूमाखर ने 2004 के सत्र में 13 मुकाबले जीते थे. हालांकि इस बात की संभावना कम है. फेटल बुद्धा सर्किट में वर्ल्ड चैंपियन टाइटल जीतने के बाद कुछ रेसें अपने साथी मार्क वेबर को देना चाहेंगे. वेबर इस साल के अंत में फॉर्मूला वन को अलविदा कह रहे हैं.
ओेएसजे/एएम (एएफपी)