फेटल महान और फॉर्मूला वन बोर
७ अक्टूबर २०१३कोरियाई ग्रां प्री में 26 साल के फेटल की जीत 14 रेसों में आठवी हैं. आंकड़ों के हिसाब से तो फेटल काफी आगे हैं, उनके 272 अंक हैं जबकि फरारी के फर्नांडो अलोंसो 195 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. भले ही वह अलोंसो से 77 अंक आगे चल रहे हों लेकिन पांच रेस अभी बाकी हैं.
अभी तक सिर्फ दो ही ड्राइवर फार्मूला वन रेस के इतिहास में ऐसे हुए हैं जिन्होंने लगातार चार खिताब जीते हों. इनमें जर्मनी के मिषाएल शूमाकर और अर्जेंटीना के खुआन मानुएल फांगियो शामिल हैं. रेड बुल टीम के प्रमुख क्रिस्टियान हॉर्नर ने कहा, "अगर वो यह (लगातार चौथा खिताब) पा लेता है. तो लोग उसे उन खिलाड़ियों के साथ रखेंगे. उसे (फेटल को) वहां पहुंचना ही होगा. जिस स्तर पर वह अभी प्रदर्शन कर रहा है वह कई मामलों में अविश्वसनीय है. अहम यह है कि वह लगातार विकास भी कर रहा है और काफी अनुभव भी जमा किया है. "
अभी तक वह सबसे युवा विजेता, युवा चैंपियन और सबसे कम उम्र के ट्रिपल चैंपियन का रिकॉर्ड बना चुके हैं. अगर वह चौथी बार जीते तो भी वह ऐसा करने वाले सबसे युवा होंगे. बेल्जियम, इटली, सिंगापुर और अब दक्षिण कोरिया में वह जीत गए हैं. अगली रेस जापान की है, जो उन्होंने पिछले साल जीती थी.
मर्सिडीज के चालक लुइस हैमिल्टन मानते हैं कि फेटल का प्रभुत्व थका देने वाला है. वह कहते हैं, "मैं फैन्स की तरह महसूस कर रहा हूं क्योंकि मुझे वह समय याद है जब मिषाएल शूमाकर जीतते थे." वह कहते हैं कि उस समय रेस स्टार्ट होने के बाद कई बार वह सो जाते थे, "क्योंकि मुझे पता था कि क्या होने वाला है. आज भी कई लोगों का यह हाल है, कम से कम मेरे परिवार में तो. " रेड बुल के फर्नांडो अलोंसो का कहना है, "वह जीत गए हैं. बाकी की रेसों में वह लक्ष्य तक नहीं भी पहुंचे, तो भी वह शायद जीत ही जाएंगे."
जापान का ट्रैक फेटल का पसंदीदा है. भले ही दूसरे खिलाड़ी उन्हें जीता हुआ मान रहे हों, फेटल खुद कहते हैं, "कोई जीत सुनिश्चित नहीं. हां लेकिन कुछ अपेक्षा तो रहती ही है क्योंकि पहले जीता था और सुजुका मेरी पसंद का भी है. किसी जीत को आप पहले से तय नहीं कर सकते. क्योंकि हर जीत के लिए काम करना पड़ता है. और हम अभी यह काम करते हुए खुश हैं, क्योंकि हम बढ़िया कर रहे हैं."
एएम/एनआर (एएफपी,रॉयटर्स, डीपीए)