मंगल को आएगा आईफोन 5 !
२८ सितम्बर २०११एप्पल ने मीडिया को निमंत्रण देते हुए कहा है कि "मंगलवार को आईए, आईफोन पर बात करते हैं." इसके लिए कैलिफोर्निया के कूपरटिनो को चुना गया है, जबकि आम तौर पर एप्पल अपने नए मॉडल सैन फ्रांसिस्को में लांच करता आया है. इस निमंत्रण पत्र में इससे ज्यादा कोई बात नहीं लिखी गई है, जबकि एप्पल के प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ जानकारी देने से इनकार कर दिया.
एप्पल का आईफोन 5 इसके नए कर्ता धर्ता टिम कुक के नेतृत्व में पहला बड़ा प्रोडक्ट होगा. लंबे वक्त से बीमार चल रहे एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने पिछले महीने ही पद छोड़ दिया था. अभी यह भी साफ नहीं है कि क्या जॉब्स इस लांच के वक्त मौजूद रहेंगे या नहीं.
इस इवेंट के बारे में थिंकइक्विटी के विश्लेषक मार्क मैकेनी का कहना है, "यह आईफोन 5 ही है." मैकेनी का कहना है कि आईफोन 4 भी अच्छा प्रोडक्ट है लेकिन इसमें सुधार की गुंजाइश है. "हमने बड़े स्क्रीन की बात की है, डबल कोर प्रोसेसर की बात की है और शायद इसके पुर्जे आई क्लाउड से बेहतर तरीके से जुड़े हों."
एप्पल ने 2007 में टचस्क्रीन वाला आईफोन लांच किया था, जिसका देखा देखी दूसरी कंपनियों ने भी इससे मिलते जुलते फोन तैयार कर दिए. लेकिन मार्केट में हमेशा आईफोन ही सबसे आगे बना रहा और किसी भी तरह के बदलाव के लिए आईफोन को ही आदर्श माना गया.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक सूत्र के हवाले से कहा है कि आईफोन 5 में आठ मेगापिक्सेल का कैमरा होगा और इसकी एंटीना भी बेहतर होगी. इसके अलावा टचस्क्रीन का आकार भी बढ़ा दिया जाएगा. सूत्र का कहना है कि ताइवान की इकाई को नया आईफोन बनाने का जिम्मा दिया गया है और उनसे कहा गया है कि वे अपने उत्पादन में बढ़ोतरी करके लगभग चार करोड़ फोन बनाने की तैयारी करें.
एप्पल ने आईफोन का आखिरी मॉडल आईफोन 4 पिछले साल जून में बाजार में उतारा, जो 16 और 32 गिगाबाइट की क्षमता में मौजूद है. पिछली तिमाही में दो करोड़ से ज्यादा आईफोन बिके. कुछ जानकारों का कहना है कि हो सकता है कि नए मॉडल के साथ आईफोन 4 का नया डिजाइन भी लांच किया जाए. लेकिन एप्पल के अब तक के तरीके को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बात का पता मंगलवार से पहले नहीं लगेगा.
रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल
संपादनः एन रंजन